सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत पॉजिटिव नोट के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 58 अंकों की तेजी के साथ खुला और कुछ ही देर में 280 अंकों की बढ़त के साथ 79,503 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी ग्रीन जोन में कारोबार करते हुए सकारात्मक रुख दिखा।
ग्लोबल मार्केट से भारतीय शेयर बाजार को सकारात्मक संकेत मिले। गिफ्ट निफ्टी बढ़त के साथ ग्रीन जोन में कारोबार कर रहा था और ज्यादातर एशियाई बाजारों में भी तेजी का माहौल था।
सोमवार को सेंसेक्स ने अपने पिछले बंद स्तर 79,223.11 से उछलकर 79,281.65 पर ओपन किया। कुछ ही मिनटों में यह 280.17 अंकों की तेजी के साथ 79,503 के स्तर पर कारोबार करने लगा। निफ्टी ने भी 24,004.75 के पिछले बंद स्तर से बढ़त बनाते हुए 24,045.80 पर ओपन किया और खबर लिखे जाने तक 85 अंकों की तेजी के साथ 24,087.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
यह हफ्ता शेयर बाजार के लिए खास माना जा रहा है। टाटा ग्रुप की TCS समेत कई प्रमुख कंपनियां इस सप्ताह अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे पेश करने जा रही हैं। इन नतीजों का सीधा असर बाजार पर देखने को मिलेगा। हालांकि, नतीजों को लेकर बनी आशंकाओं के चलते विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक फिलहाल सतर्क रुख अपनाते नजर आ रहे हैं।
ग्लोबल संकेतों और प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजों के बीच यह सप्ताह निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। बाजार की चाल पर नजर बनाए रखना आवश्यक होगा।