Share Market News सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार: सेंसेक्स 280 अंक चढ़ा, निफ्टी भी ग्रीन जोन में |

Share Market News सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार: सेंसेक्स 280 अंक चढ़ा, निफ्टी भी ग्रीन जोन में

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत पॉजिटिव नोट के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 58 अंकों की तेजी के साथ खुला और कुछ ही देर में 280 अंकों की बढ़त के साथ 79,503 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

Edited By :  
Modified Date: January 6, 2025 / 11:16 AM IST
,
Published Date: January 6, 2025 11:16 am IST

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत पॉजिटिव नोट के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 58 अंकों की तेजी के साथ खुला और कुछ ही देर में 280 अंकों की बढ़त के साथ 79,503 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी ग्रीन जोन में कारोबार करते हुए सकारात्मक रुख दिखा।

ग्लोबल मार्केट से मिले सकारात्मक संकेत

ग्लोबल मार्केट से भारतीय शेयर बाजार को सकारात्मक संकेत मिले। गिफ्ट निफ्टी बढ़त के साथ ग्रीन जोन में कारोबार कर रहा था और ज्यादातर एशियाई बाजारों में भी तेजी का माहौल था।

280 अंकों की तेजी से चमका सेंसेक्स

सोमवार को सेंसेक्स ने अपने पिछले बंद स्तर 79,223.11 से उछलकर 79,281.65 पर ओपन किया। कुछ ही मिनटों में यह 280.17 अंकों की तेजी के साथ 79,503 के स्तर पर कारोबार करने लगा। निफ्टी ने भी 24,004.75 के पिछले बंद स्तर से बढ़त बनाते हुए 24,045.80 पर ओपन किया और खबर लिखे जाने तक 85 अंकों की तेजी के साथ 24,087.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

TCS और अन्य कंपनियों के तिमाही नतीजों पर नजर

यह हफ्ता शेयर बाजार के लिए खास माना जा रहा है। टाटा ग्रुप की TCS समेत कई प्रमुख कंपनियां इस सप्ताह अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे पेश करने जा रही हैं। इन नतीजों का सीधा असर बाजार पर देखने को मिलेगा। हालांकि, नतीजों को लेकर बनी आशंकाओं के चलते विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक फिलहाल सतर्क रुख अपनाते नजर आ रहे हैं।

निवेशकों के लिए क्या हो सकते हैं संकेत?

ग्लोबल संकेतों और प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजों के बीच यह सप्ताह निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। बाजार की चाल पर नजर बनाए रखना आवश्यक होगा।

 
Flowers