Self-charging car launched for the first time in India

लेक्सस इंडिया ने भारत में लॉन्च की NX3 50h SUV, खुद से चार्ज हो जाएगी ये कार, जानें कीमत और फीचर्स

लेक्सस इंडिया ने भारत में लॉन्च की NX3 50h SUV : Self-charging car launched for the first time in India

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : March 9, 2022/3:54 pm IST

नयी दिल्ली : Self-charging car launched जापान की वाहन विनिर्माता टोयोटा की लक्जरी कार इकाई लेक्सस इंडिया ने भारतीय बाजार में अपने वाहन एनएक्स 350एच को नए संस्करण के साथ पेश किया है। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 64.9 लाख रुपये है।

Read more :  प्रकृति का कहर.. विनाशकारी बाढ़ से 21 लोगों की मौत

Self-charging car launched लेक्सस ने बुधवार को एक बयान में बताया कि एसयूवी श्रेणी के इस वाहन को तीन अलग-अलग मॉडल में पेश किया गया है जिनकी कीमत क्रमश: 64.9 लाख, 69.5 लाख और 71.6 लाख रुपये है। कंपनी इसी के साथ भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार उतारने की संभावनाएं भी तलाश रही है। लेक्सस के अनुसार एनएक्स 350एच में हाइब्रिड प्रणाली लगी हुई है और यह 2.5 लीटर के इंजन से लैस है।

Read more :  छत्तीसगढ़: बजट में कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए क्या रहा खास.. जानिए

लेक्सस इंडिया के अध्यक्ष नवीन सोनी ने ऑनलाइन कार्यक्रम में कहा, ‘‘नए मॉडल के साथ हमें विश्वास है कि यह कार लक्जरी बाजार में एक नया मुकाम स्थापित करेगी। नयी एनएक्स स्टाइलिंग, सुरक्षा और अधिक परिष्कृत पर्यावरण-अनुकूल चार्जिंग तकनीक के साथ आती है।’’ उन्होंने कहा कि घरेलू बाजार में इस कार को पेश करने के साथ कंपनी की लग्जरी कार बाजार में उपस्थिति मजबूत होगी।