Samsung f14 5g full specification

मार्केट में आया Samsung का नया धमाकेदार 5G फोन, कम दामों में जबरदस्त फीचर्स के साथ हुआ लांच

Samsung f14 5g full specification 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला Samsung का नया 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च , जानें इसके जबरजस्त फीचर्स

Edited By :  
Modified Date: March 24, 2023 / 06:37 PM IST
,
Published Date: March 24, 2023 6:37 pm IST

Samsung f14 5g full specification: Samsung ने हाल ही में Galaxy A34 5G और Galaxy A54 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। कोरियाई स्मार्टफोन दिग्गज ने एफ सीरीज के तहत भारत में एक नया बजट Samsung Galaxy F14 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। स्मार्टफोन Exynos 1330 चिपसेट, 12GB तक रैम, 128GB स्टोरेज, 6000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स से लैस है।

कीमत

Samsung f14 5g full specification: सैमसंग ने 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये रखी है। 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बड़े वेरिएंट की कीमत 14,490 रुपये है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- OMG ब्लैक, GOAT ग्रीन और BAE पर्पल में उपलब्ध है। Samsung Galaxy F14 5G फ्लिपकार्ट और सैमसंग ई-स्टोर के माध्यम से उपलब्ध होगा। सेल 30 मार्च दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी और चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर भी उपलब्ध होगी।

स्पेसिफिकेशन

Samsung f14 5g full specification: नए स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल एचडी+ रेजोल्यूशन वाली आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। स्मार्टफोन 5nm प्रोसेस पर निर्मित इन-हाउस Exynos 1330 चिपसेट को स्पोर्ट करेगा। सैमसंग का दावा है कि 15,000 रुपये से कम कीमत में 5nm प्रोसेसर वाला यह अकेला स्मार्टफोन है। फोन 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। वर्चुअल रैम फीचर का इस्तेमाल करके रैम को 12GB तक और बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 पर आधारित OneUI Core 5.1 पर चलता है।

कैमरा

Samsung f14 5g full specification: कंपनी ने दो बड़े अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट जारी करने का वादा किया है। गैलेक्सी F14 5G में पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप है, जो एलईडी फ्लैश के साथ बैक पैनल में लैस है। सेटअप में f / 1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर शामिल है। f/2.0 अपर्चर वाला 2MP का मैक्रो सेंसर प्राइमरी सेंसर के साथ आता है। डिस्प्ले में इन्फिनिटी-नॉच में 13MP का सेल्फी सेंसर है।

फीचर्स

Samsung f14 5g full specification: Samsung Galaxy F14 5G में 25W फास्ट चार्जिंग टेक सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बड़ी बैटरी है। कंपनी ने स्मार्टफोन को 13 5G बैंड से लैस किया है। कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो, फोन में यूएसबी टाइप-सी, ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, एनएफसी जैसे फीचर से लैस है। सैमसंग ने फिंगरप्रिंट सेंसर को स्मार्टफोन के पावर बटन में इंटीग्रेट किया है।

ये भी पढ़ें- पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर हुई FIR, धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में मामला दर्ज

ये भी पढ़ें- राज्य के 8 लाख कर्मचारियों को मिलने जा रहा प्रमोशन, वेतन में होगी बढ़ोत्तरी, सरकार ने नियम में किया बदलाव

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers