Realme 11 Pro full specification

धमाका मचाने आ रहा Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+, फास्ट चार्जिंग के साथ सुपर कैमरा, देखें पूरी जानकारी

Realme 11 Pro full specification: बहुत सस्ते में मिलने जा रहा Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ के बारे में पूरी जानकारी देखें यहां

Edited By :  
Modified Date: April 4, 2023 / 04:34 PM IST
,
Published Date: April 4, 2023 4:34 pm IST

Realme 11 Pro full specification: Realme 10 सीरीज को पिछले साल में भारत में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद कंपनी ने 2023 में अपने टॉप-एंड स्मार्टफोन के रूप में Realme 10 Pro और Realme 10 Pro Plus को लॉन्च किया। इस लाइनअप में किफायती बजट स्मार्टफोन Realme 10 4G भी शामिल है। उम्मीद की जा रही है कि रियलमी आने वाले महीनों में इस लाइनअप में अपने और प्रोडक्ट को लॉन्च करेगी। Realme 11 सीरीज को ऑनलाइन स्पॉट किया गया है।

Realme 11 प्रो सीरीज लिस्टिंग

Realme 11 Pro full specification: Realme 11 Pro सीरीज को इस साल लास्ट तक लॉन्च किया जा सकता है। हाव ही में की गई लिस्टिंग से पता चलता है कि Realme 11 प्रो सीरीज फोन में आगे की तरफ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। मौजूदा समय में उपलब्ध Realme 10 Pro+ 5G घुमावदार AMOLED डिस्प्ले को स्पोर्ट करने के लिए लाइनअप में एकमात्र फोन है।

Realme 11 Pro, Realme 11 Pro+ स्पेसिफिकेशन

Realme 11 Pro full specification: Realme 11 Pro सीरीज में एक समान डिजाइन फुटप्रिंट होगा। मॉडल नंबर RMX3770 के साथ 11 प्रो और मॉडल नंबर RMX3740 के साथ 11 प्रो+ के पीछे एक सर्कुलर कैमरा आइलैंड है। अपफ्रंट, स्मार्टफोन दोनों फोन में एक घुमावदार डिस्प्ले है। इस सीरीज में एचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ 6.7-इंच घुमावदार AMOLED डिस्प्ले स्पोर्ट है। वहीं स्क्रीन में 120Hz हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट होगा।

इस दिन हो सकता है लॉन्च

Realme 11 Pro full specification: 11 प्रो सीरीज के फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। कैमरा मॉड्यूल के टॉप पर एक एलईडी फ्लैश मॉड्यूल भी है। रियर पैनल के निचले सेंटर में रियलमी लोगो भी दिया गया है। फिलहाल, ब्रांड की ओर से आधिकारिक लॉन्च टाइमलाइन पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। फोन 2023 की दूसरी छमाही के शुरू हो सकता है।

Realme 10 Pro+ 5G बैटरी

Realme 11 Pro full specification: 11 प्रो+ 5जी में नया प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट मिल सकता है। Realme 10 Pro+ 5G में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल-कैमरा सेटअप, 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी और डाइमेंसिटी 1080 SoC है। भारत में बेस 6GB + 128GB मॉडल के लिए फोन की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है।

ये भी पढ़ें- इस राज्य में लागू हुआ राइट टू हेल्थ, बना देश का पहला राज्य, सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

ये भी पढ़ें- चुनावी साल में क्या बाबा लगाएंगे नैया पार? इस महीने का शेड्यूल हुआ फिक्स, जानें अप्रैल में किसका-कहां लगेगा दरबार

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers