Tata Cars Price Hike: क्या आप भी टाटा की कोई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जल्दी कीजिए। टाटा अपनी कारों के दामों में बढ़ोतरी करने जा रही है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से फोर व्हीलर कारों की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अब टाटा ने एक बार फिर अपने कुछ कारों की कीमतों को बढ़ा दिया है।
इस वजह से बढ़ रहे दाम
दरअसल, कार कंपनियों का कहना है कि कार बनाने की लागत बढ़ रही है, जिस कारण से उन्हें कीमतों को बढ़ाना पड़ रहा है। ऐसे में अगर आप भी कार खरीदने की प्लाविंग कर रहे हैं तो एक बार इनके दामों पर भी जरूर नजर डाल लिजिए।
1 फरवरी 2024 से बढ़ेगे दाम
टाटा मोटर्स ने ऐलान किया है, कि वह 1 फरवरी 2024 से अपने पूरे पोर्टफोलियो की कीमतों को बढ़ाएगी। बता दें कि टाटा कारों की कीमत में 0.7% तक की बढ़ोतरी की जाएगी। कीमत बढ़ाने के पीछे की वजह इनपुट लागत है। बता दें कि टाटा मोटर्स के यात्री वाहन पोर्टफोलियो में नेक्सन, पंच, टियागो, टिगोर, नेक्सन ईवी, पंच ईवी, टियागो ईवी, टिगोर ईवी, सफारी और हैरियर जैसे मॉडल हैं। हालांकि, इनमें से पंच ईवी की कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है क्योंकि इसे कंपनी इसी महीने लॉन्च किया है।