नई दिल्ली : Jeep Meridian Price And Details : जीप इंडिया ने अपने ग्राहकों को दिवाली का बड़ा तोहफा देते हुए अपनी नई मेरिडियन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी थी। लॉन्चिंग के साथ केवल इस गाड़ी की केवल मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत के बारे में ही जानकारी शेयर की गई थी, लेकिन अब इस एसयूवी की सभी वेरिएंट की प्राइस डिटेल सामने आ गई है। जीप मेरिडियन चार वेरिएंट्स के साथ मार्केट में आई है। वहीं ऑटोमेकर्स ने इसके टॉप वेरिएंट को केवल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ ही उतारा है।
Jeep Meridian Price And Details : जीप मेरिडियन की एक्स-शोरूम प्राइस 24.99 लाख रुपए से शुरू है। ये वेरिएंट मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ मौजूद है। इसके मिड वेरिएंट में Longitude Plus की एक्स-शोरूम प्राइस 27.50 लाख रुपए और Limited(O) की एक्स-शोरूम प्राइस 30.49 लाख रुपए से शुरू है। वहीं इसका टॉप-वेरिएंट 4*2 और 4*4 दोनों मॉडल में मार्केट में लाया गया है। जीप का 4*2 मॉडल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मौजूद है, जिसकी एक्स-शोरूम प्राइस 36.49 लाख रुपए और 4*4 AT की एक्स-शोरूम प्राइस 38.49 लाख रुपए है।
Jeep Meridian Price And Details : जीप इंडिया ने नई मेरिडियन में कोई मैकेनिकल चेंज नहीं किया है। इस गाड़ी में 2.0-लीटर डीजल इंजन लगा मिलता है, जिससे 168 bhp की पावर मिलती है और 350 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इस गाड़ी के इंजन के साथ में 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स या -स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगा मिलता है।
Jeep Meridian Price And Details : जीप मेरिडियन इस बार नया 5-सीटर Longitude वेरिएंट लेकर आई है। इस गाड़ी के बाकी सभी मॉडल 7-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ मौजूद हैं। इस नई जीप मेरिियन की राइवल कारों के बारे में बात करें तो इस गाड़ी को स्कोडा कोडियाक, फॉक्सवैगन टाइगुन, हुंडई टक्सन और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियां टक्कर देती हैं। फॉर्च्यूनर भी भारत की मोस्ट पॉपुलर कार में से एक है। इस गाड़ी की एक्स-शोरूम प्राइस 33.43 लाख रुपए से शुरू होकर 51.44 लाख रुपए तक जाती है।