नई दिल्लीः OneMoto launches high speed electric scooter पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए अब इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर लोगों का रुझान बढ़ा है। वाहन बनाने वाली कंपनियां भी भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च कर रही है। इसी बीच ब्रिटिश की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी वन-मोटो ने भारतीय बाजार में इलेक्टा नामक एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल लॉन्च की है। इसकी कीमत 2 लाख (एक्स शोरूम) तय की गई है। यह स्कूटर कंपनी का सबसे महंगा मॉडल है।
Read more : पुलिसकर्मियों को नए साल से पहले मिली प्रमोशन की सौगात, प्रमोट कर ASI बनाए गए प्रधान आरक्षक=
सिंगल चार्ज में चलता है 150km
OneMoto launches high speed electric scooter : One-Moto Electa में 72V और 45A डिटेचेबल लिथियम-आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है, जिसे चार घंटे में पूरा चार्ज किया जा सकता है। ड्राइविंग रेंज की बात करें तो इलेक्टा सिंगल चार्ज में 150 किमी तक जाने में सक्षम है, वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की 4KW QS ब्रशलेस DC हब मोटर के चलते टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटे की तय की गई हैं। बतौर फीचर्स इलेक्टा में डिस्प्ले एनालॉग है, वहीं इसके दोनों पहियों पर हाइड्रोलिक Disc ब्रेक और वैकल्पिक क्रोम अपग्रेड किए गए हैं, इसके साथ ही मोटर, कंट्रोलर और बैटरी पर तीन साल की वारंटी भी कंपनी मुहैया करा रही है।
Read more : Watch Video: मुंह के बल गिरतीं मलाइका अरोड़ा, हाई हील्स के चक्कर में संभाल नहीं पाई खुद को
सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर
वन-मोटो इलेक्ट्रा का व्हीलबेस 1390 मिमी, वजन 115 किग्रा और इसकी भार क्षमता 150 किग्रा है, यह स्कूटर मैट ब्लैक, शाइनी ब्लैक, ब्लू, रेड, ग्रे आदि कलर विकल्प में उतारा गया है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि इलेक्टा वर्तमान में कंपनी का सबसे महंगा मॉडल है, क्योंकि कंपनी के अन्य मॉडल बायका की कीमत 1.80 लाख रुपये है, जबकि कम्यूटा की कीमत 1.30 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है।