3 cheap electric bikes of Ola will launch soon

जल्द ही 3 सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करेगी Ola, मात्र 85 हजार से शुरू होगी कीमत

electric bikes of Ola : कंपनी अब जल्द ही भारत में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अलग-अलग प्राइस

Edited By :   Modified Date:  February 4, 2023 / 08:48 PM IST, Published Date : February 4, 2023/8:48 pm IST

नई दिल्ली : electric bikes of Ola :  Ola एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर इस समय देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बना हुआ है। कंपनी अब जल्द ही भारत में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अलग-अलग प्राइस रेंज वाली तीन इलेक्ट्रिक बाइक लाने जा रही है। इन्हें Ola ‘Out of the World’, Ola Performax, और Ola Ranger नाम दिया जाएगा। इनमें से ओला ‘आउट ऑफ द वर्ल्ड’ सबसे प्रीमियम ऑप्शन होगा। इसमें सबसे ज्यादा रेंज और 100kmph तक की टॉप स्पीड मिलने वाली है। इनमें सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 85 हजार रुपये रहने वाली है।

यह भी पढ़ें : शिक्षक उम्मीदवारों की बल्ले बल्ले! हजारों पदों पर निकली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन, यहां देखें पूरी जानकारी

Ola Out of the World

electric bikes of Ola :   ओला ‘आउट ऑफ द वर्ल्ड’ फुल चार्ज करने पर 174 किलोमीटर की रेंज ऑफर करने वाली है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में 110 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हो सकती है। इस मॉडल को सिर्फ एक वेरिएंट में लाया जाएगा। इसकी कीमत करीब 1,50,000 रुपये हो सकती है। सेफ्टी के लिए इस ई-बाइक में ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) का फीचर भी मिलेगा, जो आमतौर पर महंगी कारों में देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में ‘आप’ सभी 230 सीटों पर लड़ेगी, दिग्गज नेता का बड़ा बयान

Ola Ranger

electric bikes of Ola :   ओला रेंजर इनमें सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक होगी। इसकी कीमत 85,000 रुपये से शुरू होकर 1,05,000 रुपये तक जा सकती है। यह भी तीन वेरिएंट उपलब्ध होगी, जिसके बेस वेरिएंट में 80 किमी की रेंज और 91kmph की टॉप स्पीड हो सकती है। इसके मिड वेरिएंट की कीमत 95,000 रुपये हो सकती है, जिसमें 117 किमी रेंज और 91 kmph टॉप स्पीड होगी। जबकि प्रीमियम वेरिएंट में 153 किमी रेंज और 91kmph की टॉप स्पीड होगी।

यह भी पढ़ें : ये बिहार है जनाब!…श्मशान में कराया बार बालाओं का अश्लील डांस, नेताजी का स्वागत जो करना था

Ola Performax

electric bikes of Ola :   बात ओला परफॉर्मेक्स की बात करें तो एक मिड-रेंज बाइक होगी और तीन वेरिएंट्स में आएगी। इसके एंट्री-लेवल वेरिएंट में 91 किमी रेंज और 93 kmph की टॉप स्पीड मिलने वाली है। वेरिएंट की कीमत 1,05,000 रुपये हो सकती है। इसी मॉडल का दूसरा वेरिएंट 133 किमी रेंज और 95 kmph की टॉप स्पीड के साथ आएगा। इसकी कीमत 1,15,000 रुपये हो सकती है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1,25,000 रुपये हो सकती है और इसमें 174 km रेंज के साथ 95 kmph की टॉप स्पीड मिल सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें