नई दिल्ली : New Maruti Dzire 2024 : वाहन निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी ने अपनी नई डिजायर को बाजार में लॉन्च कर दिया है। कम कीमत और बेहतर माइलेज के चलते मारुति की कारों की डिमांड टैक्सी-कैब सर्विस में खूब रहती है। ऐसा ही हाल कॉम्पैक्ट सेडान सेग्मेंट की लीडर कही जाने वाली मारुति डिजायर का भी था. एक फैमिली सेडान कार धीमें-धीमें कैब सर्विस में मशहूर हो गई।
New Maruti Dzire 2024 : नजीता ये हुआ कि, बहुतायत लोग जिन्हें ये कार पसंद थी या फिर बजट और माइलेज के चलते जो लोग इसे एक फैमिली कार के तौर पर खरीदना चाहते थे। वो इससे दूरी बनाने लगे। लेकिन नई Maruti Dzire के साथ ऐसा नहीं होगा। जी हां, इस कार के फोर्थ जेनरेशन मॉडल के लॉन्च के साथ ही मारुति सुजुकी ने एक बड़ा फैसला भी लिया है। बीते सोमवार को Maruti Dzire को 6.79 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। ये कंपनी पहली कार है जो 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आ रही है।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड प्रबंध निदेशक हिसाशी ताकेउची ने इस कार को लेकर एक बड़ा कदम उठाते हुए इसकी सेल्स को लिमिटेड लोगों के लिए ही रखा है। हिसाशी ताकेउची ने कहा कि, नई Maruti Dzire केवल प्राइवेट बायर्स यानी निजी कार खरीदारों के लिए ही उपलब्ध होगी। यानी इसे कमर्शियल वाहन के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
New Maruti Dzire 2024 : जैसा कि हमने बताया कि, डिजायर का इस्तेमाल फ्लीट, टैक्सी-कैब सर्विस में खूब होता है। ऐसे ग्राहकों के लिए इसका थर्ड जेनरेशन मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटोमोटिव बाजार में बेची जाने वाली हर तीन मारुति डिजायर कारों में से दो का इस्तेमाल टैक्सी के रूप में किया जाता है।
तो नई मारुति डिजायर के प्राइवेट बायर्स के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है। जो लोग इस कार से केवल इसलिए दूरी बनाते थें क्योंकि ये कैब में इस्तेमाल होती है उनके लिए राहत भरी खबर है। इस कार में स्विफ्ट वाला 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर ‘Z’ सीरीज इंजन मिलता है। ये इंजन 81.58 PS की पावर और 111.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसका मैनुअल वेरिएंट 24.79 किमी, ऑटोमेटिक वेरिएंट 25.71 किमी और CNG वेरिएंट 33.73 किमी तक माइलेज देता है।
New Honda Amaze Launch Date : इस दिन लॉन्च होगी…
24 hours ago