new Dzire will not be used as a taxi

New Maruti Dzire 2024 : अब टैक्सी के रूप में नजर नहीं आएगी ये शानदार गाड़ी, नया मॉडल लॉन्च होते ही कंपनी ने लिया बड़ा फैसला

New Maruti Dzire 2024 : वाहन निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी ने अपनी नई डिजायर को बाजार में लॉन्च कर दिया है। कम कीमत और बेहतर माइलेज के चलते

Edited By :  
Modified Date: November 13, 2024 / 04:03 PM IST
,
Published Date: November 13, 2024 4:01 pm IST

नई दिल्ली : New Maruti Dzire 2024 : वाहन निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी ने अपनी नई डिजायर को बाजार में लॉन्च कर दिया है। कम कीमत और बेहतर माइलेज के चलते मारुति की कारों की डिमांड टैक्सी-कैब सर्विस में खूब रहती है। ऐसा ही हाल कॉम्पैक्ट सेडान सेग्मेंट की लीडर कही जाने वाली मारुति डिजायर का भी था. एक फैमिली सेडान कार धीमें-धीमें कैब सर्विस में मशहूर हो गई।

यह भी पढ़ें : ICC Ranking November 2024: आईसीसी के क्रिकेट रैंकिंग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का दबदबा.. बाबर और शाहीन अफरीदी दोनों शीर्ष पर, जानें टीम इण्डिया का हाल

इस कीमत में लॉन्च हुई नई डिजायर

New Maruti Dzire 2024 : नजीता ये हुआ कि, बहुतायत लोग जिन्हें ये कार पसंद थी या फिर बजट और माइलेज के चलते जो लोग इसे एक फैमिली कार के तौर पर खरीदना चाहते थे। वो इससे दूरी बनाने लगे। लेकिन नई Maruti Dzire के साथ ऐसा नहीं होगा। जी हां, इस कार के फोर्थ जेनरेशन मॉडल के लॉन्च के साथ ही मारुति सुजुकी ने एक बड़ा फैसला भी लिया है। बीते सोमवार को Maruti Dzire को 6.79 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। ये कंपनी पहली कार है जो 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आ रही है।

मारुती सुजुकी ने लिया बड़ा फैसला

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड प्रबंध निदेशक हिसाशी ताकेउची ने इस कार को लेकर एक बड़ा कदम उठाते हुए इसकी सेल्स को लिमिटेड लोगों के लिए ही रखा है। हिसाशी ताकेउची ने कहा कि, नई Maruti Dzire केवल प्राइवेट बायर्स यानी निजी कार खरीदारों के लिए ही उपलब्ध होगी। यानी इसे कमर्शियल वाहन के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : PM Modi Bihar Visit: प्रदेशवासियों को मिली बड़ी सौगात, पीएम मोदी ने 12 करोड़ से भी ज्यादा के विकास योजनाओं का किया लोकार्पण 

टैक्सी-कैब सर्विस वाले खरीद सकेंगे थर्ड जेनरेशन मॉडल

New Maruti Dzire 2024 : जैसा कि हमने बताया कि, डिजायर का इस्तेमाल फ्लीट, टैक्सी-कैब सर्विस में खूब होता है। ऐसे ग्राहकों के लिए इसका थर्ड जेनरेशन मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटोमोटिव बाजार में बेची जाने वाली हर तीन मारुति डिजायर कारों में से दो का इस्तेमाल टैक्सी के रूप में किया जाता है।

तो नई मारुति डिजायर के प्राइवेट बायर्स के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है। जो लोग इस कार से केवल इसलिए दूरी बनाते थें क्योंकि ये कैब में इस्तेमाल होती है उनके लिए राहत भरी खबर है। इस कार में स्विफ्ट वाला 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर ‘Z’ सीरीज इंजन मिलता है। ये इंजन 81.58 PS की पावर और 111.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसका मैनुअल वेरिएंट 24.79 किमी, ऑटोमेटिक वेरिएंट 25.71 किमी और CNG वेरिएंट 33.73 किमी तक माइलेज देता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp