Nissan Magnite Facelift Bookings Price

Nissan Magnite Facelift Bookings Price: बेहद ही कम दाम में लॉन्च होने जा रही निसान की धांसू SUV, शुरू हुई बुकिंग, जानें कीमत और फीचर्स

Nissan Magnite Facelift Bookings Price: बेहद ही कम दाम में लॉन्च होने जा रही निसान की धांसू SUV, शुरू हुई बुकिंग, जानें कीमत और फीचर्स

Edited By :   Modified Date:  September 30, 2024 / 01:12 PM IST, Published Date : September 30, 2024/1:12 pm IST

Nissan Magnite Facelift Bookings Price: 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है। नौ दिनों तक चलने वाले इस पावन अवसर पर अगर आप भी कोई नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको लिए गुड न्यूज है। दरअसल, Nissan Magnite Facelift 4 अक्टूबर को लॉन्च होने जा रही है। वहीं, इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। इसके साथ ही लॉन्चिंग के अगले दिन यानि 5 अक्टूबर से ही कंपनी इस कार को डिलीवर करना भी शुरू कर देगी।

Read More: Instagram reels on WhatsApp: अब वॉट्सऐप पर भी देख सकेंगे इंस्टाग्राम की रील्स, बस फॉलो करने होंगे ये आसाना स्टेप्स 

Nissan Magnite Facelift Price In India

भारतीय बाजार में निसान मैग्नाइट की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से शुरू है और इस कार की कीमत 11.27 लाख रुपये तक जाती है। अब देखना होगा कि इसके फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत क्या होगी। बता दें कि, ये कार मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में आ सकती है।

Nissan Magnite Facelift Specifications

Read More: Diwali Bonus for Central Government Employees: सरकारी कर्मचारियों को 93000 रुपए मिलेगा दिवाली बोनस, खाते में छप्पर फाड़ के बरसेगा पैसा

Nissan Magnite Facelift Design

नई मैग्नाइट फेसलिफ्ट के आगे का लुक तो पहले जैसा ही रहेगा, लेकिन इसके फ्रंट और रियर प्रोफाइल में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। इसमें स्लिमर ग्रिल, नए एलईडी हेडलैम्प्स, रिवाइज़्ड बम्पर और अपडेटेड एलईडी डीआरएल्स मिलेंगे। साइड प्रोफाइल में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे, लेकिन नए अलॉय वील्स इसे और भी आकर्षक बना देंगे। वहीं, पीछे की तरफ रिफ्रेश्ड बम्पर देखने को मिलेगा।

बात करें इंटीरियर की तो इस गाड़ी में सिंगल-पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ लगा मिल सकता है। वहीं, एक बड़े 9-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के भी इस कार में मिलने की उम्मीद है, जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ आ सकता है। इसके अलावा वायरलैस फोन चार्जिंग का फीचर भी दिया जा सकता है। गाड़ी में ड्राइवर के लिए 7-इंच का डिजिटल डिस्प्ले भी लगा मिल सकता है।

Read More: Kubra Aykut Dies: परेशान हो गई खुद से शादी करने वाली ये सोशल मीडिया स्टार, अपार्टमेंट के 5वीं मंजिल से लगाई छलांग, सुसाइट नोट में कही ये बात 

Nissan Magnite Facelift Power

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट मौजूदा 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ ही आएगी। ट्रैंस्मिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल, एएमटी और सीवीटी यूनिट शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि, लॉन्च होने के बाद नई निसान मैग्नाइट का मुकाबला रेनो काईगर, किया सोनेट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV 3XO और सिट्रोएन बसॉल्ट से होगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो