नई दिल्ली : New Suv Of Kia : कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी किआ ने इस वित्त वर्ष के दौरान अपनी दो SUV को अपडेट करके भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बनाई है। इनमें से एक एसयूवी को अगले महीने जुलाई में लॉन्च किया जाना है। यह हुंडई क्रेटा सहित कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की अन्य एसयूवी को टक्कर देगी जबकि दूसरी एसयूवी मारुति ब्रेजा सहित सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की अन्य एसयूवी को टक्कर देगी।
यह भी पढ़ें : श्वेता तिवारी ने बाथरुम में कराया बोल्ड फोटोशूट, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरेंं
New Suv Of Kia : किआ अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी सेल्टोस का फेसलिफ्ट मॉडल पेश करने वाली है। इसे 4 जुलाई 2023 को पेश किया जाएगा। इसमें नया फ्रंट फेशिया देखने को मिलेगा, जहां किआ की नई टाइगर नोज ग्रिल और नए एलईडी डीआरएल होंगे। नई किआ सेल्टोस में ऑल न्यू इंटीरियर होगा, जिसमें इंफोटेनमेंट स्क्रीन और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए कनेक्टेड यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा।
डैशबोर्ड लेआउट भी नया होगा. इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी होगा। इसके अलावा, इसे नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन (160bhp) ऑप्शन दिया जा सकता है। यह वही टर्बो पेट्रोल इंजन है, जिसका इस्तेमाल कैरेंस एमपीवी में किया जाता है। यह हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी।
New Suv Of Kia : किआ अपनी सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट के फेसलिफ्ट मॉडल पर भी काम कर रही है, जिसे कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। अपडेटेड मॉडल के डिजाइन में बदलाव मिलने के साथ ही इसमें अपग्रेडेड इंटीरियर भी मिलेगा। यह कई नए फीचर्स के साथ आएगी। इसे नई सेल्टोस से प्रेरित स्टाइल वाला फ्रंट और रियर मिल सकता है। इसमें मौजूदा इंजन विकल्पों को ही जारी रखा जा सकता है, जो 1.2L NA पेट्रोल, 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल हैं। फिलहाल, इसकी लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कोई अपडेट नहीं है। यह मारुति ब्रेजा को टक्कर देगी।