honda elevate price in india

Honda Elevate: Honda की नई और दमदार SUV हुई लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स के साथ देखें कीमत भी…

honda elevate price in india होंडा एलिवेट को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। कार के सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स का आनंद उठा सकते हैं।

Edited By :  
Modified Date: September 4, 2023 / 01:26 PM IST
,
Published Date: September 4, 2023 1:26 pm IST

honda elevate price in india : नई दिल्ली। होंडा एलिवेट को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस SUV को कुल चार वेरिएंट ऑप्शन SV, V, VX और ZX में खरीदा जा सकता है। इस मिड साइज SUV की कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 15.99 लाख तक जाती है। ये कीमतें एक्स-शोरूम के मुताबिक हैं।

Read more: NABARD Vacancy 2023: नाबार्ड में असिस्टेंट मैनेजर के 150 पदों पर निकली वैकेंसी, फटाफट कर लें आवेदन 

एलिवेट में 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये 121 PS की पावर और 145 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को कंट्रोल करने के लिए 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन चुना जा सकता है। कंपनी एलिवेट पर 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर्स की वारेंटी दे रही है। इसके अलावा कस्टमर कुछ एक्स्ट्रा अमाउंट देकर वारेंटी को 5 साल तक बढ़वा सकते हैं। इसके अलावा एनी टाइम वारेंटी ऑप्शन भी दिया जा रहा है, जिसके साथ 10 साल तक का कवरेज मिलेगा।

Honda Elevate में फीचर्स की लिस्ट

फीचर्स की बात करें तो ये कार काफी फीचर रिच है। कार में रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट्स समेत कई फीचर्स दिए गए हैं। कार में एडवांस इंटीरियर फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा Honda Connect ऐप के जरिए कार के सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स का आनंद उठा सकते हैं।

इसके अलावा कार में लेन कीपिंग असिस्ट्स, लेन वॉच, होंडा सेंस, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। कार में एडवांस 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है। कार में स्पेसिशियस केबिन स्पेस है।

Read more: Drought situation in MP: इस साल बहुत कम गिरा पानी, प्रदेश के 53 में से 45 जिलों में सूखा, यहां देखें सूखें बांधों की जानकारी 

इतने रंगों में है मौजूद

honda elevate price in india : एलिवेट को चुनने के लिए आपके पास सात मोनोटोन कलर ऑप्शन मौजूद हैं, जिनमें फीनिक्स ऑरेंज पर्ल, मेटियोरॉइड ग्रे मेटैलिक, रेडियंट रेड मेटैलिक, ओब्सीडियन ब्लू पर्ल, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल और लूनर सिल्वर मेटैलिक शामिल हैं और यदि आप डुअल-टोन कलर ऑप्शंस चाहते हैं, तो आप क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ के साथ रेडिएंट रेड मेटैलिक, क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ के साथ प्लैटिनम व्हाइट पर्ल और क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ के साथ फीनिक्स ऑरेंज पर्ल का विकल्प चुन सकते हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers