New Gen Honda Amaze: होंडा कार्स इंडिया फिलहाल भारतीय बाजार में अमेज और सिटी जैसी सेडान कारों के साथ ही एसयूवी सेगमेंट में एलिवेट बेचती है। इस जापानी कंपनी ने साल 2024 के लिए कुछ खास तैयारियां की हैं। दरअसल, होंडा कार्स इंडिया ने अगले तीन सालों के भीतर पांच नई एसयूवी पेश करके अपने भारतीय प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने की अपनी योजना का खुलासा किया है। बता दें कि इस साल भारतीय बाजार में नई जेनरेशन अमेज लॉन्च की जा सकती है। अमेज के अपडेटेड अवतार में काफी सारे कॉस्मैटिक बदलाओं और नए प्लैटफॉर्म के साथ ही लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
नई होंडा अमेज का डिजाइन
होंडा अमेज को इस साल थर्ड जेनरेशन मॉडल मिलेगा। हालांकि, हालांकि कंपनी ने ऑफिशियल टाइमलाइन का खुलासा नहीं किया है। नई 2024 होंडा अमेज में इसके डिजाइन के तौर पर सबसे बड़ा बदलाव मिलेगा, जो कि एलिवेट एसयूवी से मिलता जुलता होगा।
ADAS से लैस
होंडा अमेज के अपडेटेड मॉडल में होंडा सेंसिंग सूट, यानी अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी देखने को मिल सकते हैं। आगामी अमेज के एडैस में लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, रोड डिपार्चर वॉर्निंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और हाई बीम असिस्ट के साथ ही कोलिजन मिनिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम समेत और भी कई फीचर्स हो सकते हैं।
New Gen Honda Amaze: नई होंडा अमेज के फीचर्स