Maruti Suzuki Grand Vitara Dominion Edition
नई दिल्ली : Maruti Suzuki Grand Vitara Dominion Edition Launch : मारुती सुजुकी ने हाल ही में अपनी दमदार SUV Grand Vitara का नया एडिशन लॉन्च किया है। इस एडिशन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। Grand Vitara के इस नए एडिशन में ग्राहकों को पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसके साथ ही कंपनी इस नए एडिशन पर कई आकर्षक ऑफर भी दे रही है, जिसमें फ्री एक्सेसरी किट भी शामिल है।
ग्रैंड विटारा डोमिनियन एडिशन में साइट स्टेप, डोर वाइजर और फ्रंट-रियर स्किड प्लेट जैसी नई एक्सटीरियर एक्सेसरीज दी गई है। इसके अलावा इंटीरियर के तौर पर D मैट, सीट कवर जैसे एक्सेसरीज दी जा रही है।
Maruti Suzuki Grand Vitara Dominion Edition Launch : ग्रैंट विटारा के नए एडिशन के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको 9 इंच की टचस्क्रीन दी गई है, जिसमें आपको Android Auto और Apple Car Play का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही डोमिनियन एडिशन में म्यूजिक सिस्टम, हवादार फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ , वायरलेस फोन चार्जर मिलता है। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो नए एडिशन में 6 एयरबैग्स, टायर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और चाइल्ट सीट माउंट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
ग्रैंड विटारा डोमिनियन लिमिटेड एडिशन एक्सेसरी पैकेज की कीमत की बात की जाए तो अल्फा में 52,699 रुपए, जेटा में 49,999 रुपए और डेल्टा में यह 48,599 रुपए है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस महीने यानी अक्टूबर को मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का नया एडिशन फेस्टिव ऑफर्स के साथ मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें : पूर्व DGP आर श्रीलेखा भाजपा में शामिल, केरल कैडर की पहली महिला IPS भी रहीं
Maruti Suzuki Grand Vitara Dominion Edition Launch : मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए है। वहीं टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 20.09 लाख रुपए तक जाती है। यह कार मार्केट में हुंडई क्रेटा, महिंद्रा एक्सयूवी 500 और टाटा सफारी जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है।