MG Windsor EV launched in India | MG Windsor EV Price

MG Windsor EV launched in India: सिंगल चार्ज में 300 से ज्यादा किमी रेंज, बैटरी की लाइफटाइम वारंटी.. धांसू सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई इलेक्ट्रिक कार

MG Windsor EV launched in India: सिंगल चार्ज में 300 से ज्यादा किमी रेंज, बैटरी की लाइफटाइम वारंटी.. धांसू सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई इलेक्ट्रिक कार

Edited By :  
Modified Date: September 11, 2024 / 03:37 PM IST
,
Published Date: September 11, 2024 2:50 pm IST

MG Windsor EV launched in India: मोरिस गैराजेज यानी MG Motor ने भारतीय बाजार में आज अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG Windsor को बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है। बता दें कि लंबे समय से इस कार के लॉन्च होने का इंतजार किया जा रहा था। ग्लोबल मार्केट में इस इलेक्ट्रिक कार को Cloud EV के नाम से बेचा जाता है। लेकिन, अब कंपनी इसी को यहां के बाजार में MG Windsor के नाम से पेश किया है। इस कार का नाम विंडसर कैसल के नाम पर रखा गया है. जो इंगलैंड के बर्कशायर शहर में स्थित एक शाही महल है।

Read More: Hyundai Alcazar launched in India: भारत में लॉन्च हुआ हुंडई अल्काजार का फेसलिफ्ट वर्जन, जानें इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन और दमदार फीचर्स

MG Windsor EV Price 

MG का दावा है कि यह देश की पहली CUV है जो SUV की व्यावहारिकता के साथ सेडान के आराम को भी पेश करती है। MG विंडसर की कीमत ₹ 9.99 लाख से शुरू होती है। इसमें कई शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं। आइए जानते हैं…

MG Windsor EV Color Options

MGकंपनी ने नए MG Windsor EV को 3 वेरिएंट्स और 4 रंगों में पेश किया है।

MG Windsor EV Specification

MG Windsor EV Range

MG Windsor EV कार में 38 kWh की क्षमता का लिथियम फेरो फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक दिया गया है, जो सिंगल चार्ज में सगभग 331 किमी का रेंज देगी। पर्मानेंट मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर से लैस इस इलेक्ट्रिक कार में ऑटोमेटिक हेडलैंप, इलेक्ट्रिक साइड मिरर, फ्लश डोर हैंडल, ऑटो रेन सेंसिंग वाइपर्स, रियर डिफॉगर जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 136PS की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Read More: Tecno Pova 6 Neo 5G Launched: बेहद सस्ते में लॉन्च हुआ 5G स्मार्टफोन, 16GB RAM, 108MP कैमरा.. साथ ही मिलेंगे ये धांसू फीचर्स 

MG Windsor EV Battery Pack 

कंपनी का दावा है कि इस कार की बैटरी को 3.3kW के चार्जर से फुल चार्ज किए जाने पर तकरीबन 13.8 घंटे का समय लगेगा। वहीं, 7.4kW के चार्जर से इसकी बैटरी 6.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। वहीं 50kW के चार्जर इसकी बैटरी महज 55 मिनट में ही 0 से 80% तक चार्ज हो सकती है।

MG Windsor EV Safety Features

Windsor EV में कंपनी 35 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दी गी है, जिसमें 6 एयरबैग (बतौर स्टैंडर्ड), सभी पहियों में ऑल डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-होल्ड कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Read More: iPhone 16 Price in India: भारत में कितनी है आईफोन 16 और 16 Pro की कीमत, यहां देखें Price, Features और Specifications

MG Windsor EV Features

Digital Key

ये इलेक्ट्रिक कार 80 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स और 100 से ज्यादा वॉइस कमांड सिस्टम सपोर्ट करती है। इसमें डिजिटल चाबी (Digital Key) की भी सुविधा दी गई है, जिसे ब्लूटूथ के माध्यम से किसी को भी ट्रांसफर किया जा सकता है. यानी आप अपनी कार को ड्राइव करने का एक्सेस किसी को भी दे सकते हैं और इसके लिए आपको फिजीकल चाबी देने की जरूरत नहीं होगी।

MG Windsor EV Specs

MG Windsor EV कार की लंबाई 4295 मिमी, चौड़ाई 2126 मिमी (मिरर के साथ), बिना मिरर के कार की चौड़ाई 1,850 मिमी और उंचाई 1677 मिमी है। इसमें 2,700 मिमी का व्हीलबेस मिलता है। कंपनी ने Windsor EV में 18 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील दिया है। इस कार में (Windsor EV ) कंपनी ने 604 लीटर का बूट स्पेस दिया है।

MG Windsor EV Interior

MG Windsor के इंटीरियर की बात करें तो इस लग्जरी बनाने की पूरी कोशिश की गई है। MG Windsor के केबिन में इन्फिनिटी-व्यू ग्लॉस रूफ दिया गया है, जिससे आप कार के केबिन में बैठकर खुले आसमान का नजारा ले सकते हैं। इसके अलावा 8.8 इंच का TFT डिजिटल मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्पले (MID), 15.6 इंच का इंटेलिजेंट कंट्रोल पैनल, एर्गोनोमिक इटैलियन बबल स्टाइल सिंथेटिक लेदर सीट मिलते हैं। कंपनी इस कार में स्पेस का भी ध्यान रखा है। इसमें 1,707 लीटर का ट्रंक स्पेस मिलता है। इसके अलावा 18 अलग-अलग स्टोरेज स्पेश भी दिए गए है।

Read More: Realme Narzo 70 Turbo 5G launched: गेमर्स की अब होगी मौज… रियलमी ने लॉन्च किया दमदार गेमिंग फोन, यहां देखें Price और Specifications

256 कलर का एम्बीएंट लाइटिंग

टी-टेबल टाइप सेंट्रल कंसोल पर 3 कप होल्डर्स दिए गए हैं जो स्टोरेज बॉक्स के साथ आते हैं। केबिन में 256 कलर का एम्बीएंट लाइटिंग दिया गया है। कार की पिछली सीट को सोफा स्टाइल दिया गया है। जिसे 135 डिग्री तक रिक्लाइन किया जा सकता है। लंबी दूरी यात्राओं में ये सीट कम्फर्टेबल राइड प्रदान करता है।

बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी 

कंपनी अपने MG Windsor की बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी दे रही है, चाहे कार कितनी भी क्यों न चली होग। इसके अलावा कंपनी 3 साल पुरानी विंडसर कार पर भी 60% बाय-बैक की गारंटी दे रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो