Mercedes Maybach EQS 680 launched in India|

Mercedes Maybach EQS 680 launched in India: मर्सिडीज ने लॉन्च की दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक Maybach, धांसू फीचर्स और कीमत उड़ा देंगे आपके होश

Mercedes Maybach EQS 680 launched in India: मर्सिडीज ने लॉन्च की दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक Maybach, धांसू फीचर्स और कीमत उड़ा देंगे आपके होश

Edited By :  
Modified Date: September 5, 2024 / 04:48 PM IST
,
Published Date: September 5, 2024 4:48 pm IST

Mercedes Maybach EQS 680 launched in India: मर्सिडीज-बेंज ने 5 सितंबर को यानि आज भारत में मायबाक ईक्यूएस 680 (Mercedes Maybach EQS 680) को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक फ्लैगशिप एसयूवी है, जिसकी कीमत 2.25 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। ग्लोबल डेब्यू के बाद, अब यह दमदार कार भारत की सड़कों पर दिखने के लिए तैयार है।

Read More: Vantara Appeals to Namibia Government: जानवरों के सरंक्षण को तैयार है ‘वनतारा’, कहा – ‘रोका जाए नमीबिया में जानवरों का वध..’ 

Mercedes Maybach EQS 680 Price

इस कार (Mercedes-Benz Maybach EQS 680 ) की कीमत 2.25 करोड़ रुपए है। ये एक्स-शोरूम कीमत है. मौजूदा समय में कंपनी के पोर्टफोलियो में 5 इलेक्ट्रिक कार हैं और कंपनी साल के अंत तक एक और इलेक्ट्रिक कार जोड़ने की बात कर रही है।

Mercedes Maybach EQS 680 Specifications

Read More: Cricketers Tax: सिर्फ क्रिकेट ही नहीं टैक्स भरने के मामले में भी इन खिलाड़ियों ने लगाया शतक, जानें किस क्रिकेटर्स ने भरा कितना टैक्स 

फुल चार्ज पर 600 किलोमीटर रेंज

यह मायबाक (Mercedes Maybach EQS 680) की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार है। इस एसयूवी में स्थायी चुंबक मोटरें हैं जो 649bhp की ताकत और 950Nm का टॉर्क जनरेट करती है, जिससे यह 4.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है और EQS 680 की बैटरी लगभग 108 kWh की प्रयोग करने योग्य क्षमता के साथ आती है, जो फुल चार्ज पर 600 किलोमीटर का रेंज देती है।

मायबाक EQS 680 का डिजाइन

Mercedes Maybach EQS 680 का डिजाइन बेहद शानदार है। इसमें बड़ी ग्रिल, कनेक्टेड एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स दी गई हैं, जो इसे प्रीमियम लुक देते हैं। मायबाक के सिग्नेचर डिटेल्स और फीचर्स इस एसयूवी को और भी खास बनाते हैं। इसके इंटीरियर में 15-स्पीकर वाला बर्मेस्टर 4डी सराउंड साउंड सिस्टम, एक्टिव एंबिएंट लाइटिंग, नैप्पा लेदर सीट्स और रियर में इंफ़ोटेन्मेंट कंट्रोल्स दिए गए हैं। इसके अलावा, रियर एंटरटेन्मेंट स्क्रीन और शैम्पेन फ़्लूट ग्लासेस के साथ एक रेफ्रिजरेटर का ऑप्शन भी है।

Read More: PM Kisan 18th Installment Big Update: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी… इस दिन खाते में ट्रांसफर होगी किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त 

 सेफ्टी के लिए मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स 

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में सेफ्टी के लिए कई एड्वांस फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में 11 एयरबैग्स मिलते हैं। 360-डिग्री कैमरा, मल्टीपल एयरबैग्स, एडास, एबीएस, ईबीडी और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इसके साथ ही, इसमें ड्राइविंग को आसान बनाने के लिए अलग-अलग ड्राइव मोड्स भी दिए गए हैं, जिसमें इको, स्पोर्ट, ऑफरोड, इंडिविजुअल और खास मायबाक मोड शामिल हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp