Mercedes Maybach EQS 680 launched in India: मर्सिडीज-बेंज ने 5 सितंबर को यानि आज भारत में मायबाक ईक्यूएस 680 (Mercedes Maybach EQS 680) को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक फ्लैगशिप एसयूवी है, जिसकी कीमत 2.25 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। ग्लोबल डेब्यू के बाद, अब यह दमदार कार भारत की सड़कों पर दिखने के लिए तैयार है।
इस कार (Mercedes-Benz Maybach EQS 680 ) की कीमत 2.25 करोड़ रुपए है। ये एक्स-शोरूम कीमत है. मौजूदा समय में कंपनी के पोर्टफोलियो में 5 इलेक्ट्रिक कार हैं और कंपनी साल के अंत तक एक और इलेक्ट्रिक कार जोड़ने की बात कर रही है।
फुल चार्ज पर 600 किलोमीटर रेंज
यह मायबाक (Mercedes Maybach EQS 680) की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार है। इस एसयूवी में स्थायी चुंबक मोटरें हैं जो 649bhp की ताकत और 950Nm का टॉर्क जनरेट करती है, जिससे यह 4.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है और EQS 680 की बैटरी लगभग 108 kWh की प्रयोग करने योग्य क्षमता के साथ आती है, जो फुल चार्ज पर 600 किलोमीटर का रेंज देती है।
मायबाक EQS 680 का डिजाइन
Mercedes Maybach EQS 680 का डिजाइन बेहद शानदार है। इसमें बड़ी ग्रिल, कनेक्टेड एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स दी गई हैं, जो इसे प्रीमियम लुक देते हैं। मायबाक के सिग्नेचर डिटेल्स और फीचर्स इस एसयूवी को और भी खास बनाते हैं। इसके इंटीरियर में 15-स्पीकर वाला बर्मेस्टर 4डी सराउंड साउंड सिस्टम, एक्टिव एंबिएंट लाइटिंग, नैप्पा लेदर सीट्स और रियर में इंफ़ोटेन्मेंट कंट्रोल्स दिए गए हैं। इसके अलावा, रियर एंटरटेन्मेंट स्क्रीन और शैम्पेन फ़्लूट ग्लासेस के साथ एक रेफ्रिजरेटर का ऑप्शन भी है।
सेफ्टी के लिए मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में सेफ्टी के लिए कई एड्वांस फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में 11 एयरबैग्स मिलते हैं। 360-डिग्री कैमरा, मल्टीपल एयरबैग्स, एडास, एबीएस, ईबीडी और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इसके साथ ही, इसमें ड्राइविंग को आसान बनाने के लिए अलग-अलग ड्राइव मोड्स भी दिए गए हैं, जिसमें इको, स्पोर्ट, ऑफरोड, इंडिविजुअल और खास मायबाक मोड शामिल हैं।
Follow us on your favorite platform: