Mercedes AMG C63 S E Performance Price And Features

Mercedes AMG C 63 S E Performance : Mercedes ने लॉन्च की अपनी दमदार कार, बिना पेट्रोल के भी चलेगी कई किलोमीटर

Mercedes AMG C 63 S E Performance : अपने लाइनअप को बढ़ाते हुए मर्सिडीज ने भारत में नई C 63 SE परफॉर्मेंस को लॉन्च किया है।

Edited By :  
Modified Date: November 12, 2024 / 05:30 PM IST
,
Published Date: November 12, 2024 5:30 pm IST

नई दिल्ली : Mercedes AMG C 63 S E Performance : लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने भारत में अपनी नई कार लॉन्च की है। अपने लाइनअप को बढ़ाते हुए कंपनी ने नई C 63 SE परफॉर्मेंस को लॉन्च किया है। मर्सिडीज की नई कार को हाइब्रिड इंजन और कई सारे नए फीचर्स के साथ लाया गया है। Mercedes AMG C 63 S E Performance को भारत में 1 करोड़ 95 लाख रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। लॉन्च होने के साथ ही इस कार की बुकिंग आज से शुरू हो गई है, जिसे अगले साल 2025 तक डिलीवर किए जाने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : New Honda Amaze Launch Date : इस दिन लॉन्च होगी नई Honda Amaze, इंटीरियर से लेकर फीचर्स तक सबकुछ जानें यहां 

Mercedes AMG C 63 S E में मिलेगा दमदार पावरट्रेन

Mercedes AMG C 63 S E Performance :  Mercedes AMG C 63 S E Performance के पावरट्रेन की बात की जाए तो इसमें 2.0-लीटर, फोर-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जोकि 476hp की पावर और 545Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को भी जोड़ा गया है। मर्सिडीज की इस सेडान में 6.1kWh बैटरी पैक मिलता है, जिसकी मदद से आप कार को बिना पेट्रोल के 13 किलोमीटर तक चला सकते हैं।

इस कार को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह 0-100kph की रफ्तार सिर्फ और सिर्फ 3.4 सेकंड में पकड़ लेती है। कार की टॉप स्पीड को 280Kmph बताया गया है और इसमें 8 तरह के ड्राइव मोड मिलते हैं।

यह भी पढ़ें : Himanta Biswa Sarma Viral Video: सीएम हिमंता के इस अंदाज ने लूट ली महफ़िल.. लड़के ने मांगी साथ में सेल्फी तो कहा, ‘ऐ गोलू फोटो मारो’.. देखें Video

Mercedes AMG C 63 S E Performance का डिजाइन और फीचर्स

Mercedes AMG C 63 S E Performance :  कार के डिजाइन की बात करें तो यह स्टैंडर्ड C-क्लास से थोड़ा हटकर डिजाइन रखती है। इसमें 20-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं और आर्च के साथ यह कार काफी आर्कषक दिखती है। इंटीरियर की बात की जाए तो नई मर्सिडीज AMG C 63 S E परफॉर्मेंस में ऑल-ब्लैक थीम और AMG-स्पेशल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

Mercedes की इस सेडान में 12.3 इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और हेडअप डिस्प्ले के साथ 15-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम मिलता है। सेफ्टी के तौर पर कार में ADAS फीचर के साथ 7 एयरबैग और एक 360 डिग्री कैमरा मिलता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp