नई दिल्ली। भारत में कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने गुजरात में दूसरा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने का ऐलान किया है। बता दें कि गुजरात के गांधीनगर में चल रहे 10वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (VGGS) के दौरान मारुति सुजुकी इंडिया ने यह घोषणा की है कि, वो गुजरात में अपनी दूसरा प्लांट लगाने के लिए 35,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जो प्रति वर्ष 2.5 लाख यूनिट्स का उत्पादन करेगा। इससे सुजुकी मोटर गुजरात की वार्षिक उत्पादन क्षमता मौजूदा 7.5 लाख से बढ़कर 10 लाख यूनिट हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मारुति सुजुकी इंडिया में सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की 58 पर्सेंट हिस्सेदारी है। सुजुकी ने कहा कि सुजुकी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय ऑटो इंडस्ट्री का तेजी से विस्तार हो रहा है। तभी तो इस समय भारत दुनिया भर में तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट बन गया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने भारतीय प्लांटों में प्रोडक्शन क्षमता में बढ़ोतरी की है। उम्मीद है कि इस साल 10 साल पहले के मुकाबले प्रोडक्शन में 1.7 गुना की बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही एक्सपोर्ट सेल्स में 2.6 गुना की बढ़ोतरी हो सकती है।
तोशीहिरो सुजुकी ने कहा, कि “सुजुकी ग्रुप का पहला बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन इस साल के आखिरी तक सुजुकी मोटर गुजरात से निकाला जाएगा। हम इस इलेक्ट्रिक कार को न केवल भारत में पेश करेंगे, बल्कि इसे अन्य देशों में भी निर्यात किया जाएगा।” बता दें कि, कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार के प्रोडक्शन को लेकर बड़ी तैयारी कर रही है। माना जा रहा है, कि ये कार सिंगल चार्ज में 550 किमी का रेंज देगी। मारुति सुजुकी आने वाले समय में पारंपरिक पेट्रोल इंजन से चलने वाली कारों के अलावा अन्य वैकल्पिक उर्जा स्त्रोतों जैसे, सीएनजी, बायोगैस, बायोएथेनॉल, इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन आदि से चलने वाली कारों पर भी फोकस करेगा।