Maruti Suzuki Will Be Launched SUV Soon Know Features

Maruti Suzuki जल्द लॉन्च कर सकती है ये दमदार SUV, जानिए क्या होगी इसकी खासियत?

Maruti Suzuki जल्द लॉन्च कर सकती है ये दमदार SUV! Maruti Suzuki Will Be Launched SUV Soon Know Features and More

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: December 13, 2021 8:15 pm IST

नई दिल्ली: Maruti Suzuki Will Be Launched SUV भारतीय बाजारों में इन दिनों एसयूवी और एलयूवी सेगमेंट की गाड़ियां ज्यादा पसंद की जा रही है। कस्टमर्स की डिमांड को देखते हुए कार कंपनियां भी इसी सेगमेंट की गाड़ियां बाजार में पेश कर रही है। बाजार में प्रतिस्पर्धा के बीच शिर्ष कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया भी भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियां बाजार में उतारने का विचार कर रही है।

Read More: राज्य में अब तक 19.25 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, अन्नदाताओं को 3328.92 करोड़ रूपए का हुआ भुगतान

Maruti Suzuki Will Be Launched SUV मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने कहा है कि एसयूवी गाड़ियों के अपने बेड़े को मजबूत करने के लिए वह ‘जिमनी’ ब्रांड को भारत में लाने पर विचार कर रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बारे में ग्राहकों की प्रतिक्रियाओं का आकलन किया जा रहा है।

Read More: ‘स्वाभिमान और गर्व’ के लिए दौड़ेगा छत्तीसगढ़, ‘रन फॉर सीजी प्राइड’ को कल सीएम भूपेश दिखाएंगे हरी झंडी 

एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हमने इसे ऑटो एक्सपो-2020 में प्रदर्शित किया था। इसके बारे में ग्राहकों से काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिलीं। हम इनका अध्ययन कर रहे हैं और उसके बाद निश्चित ही इस बारे में विचार करेंगे कि इस उत्पाद को यहां लाया जा सकता है या नहीं।’’

Read More: जब्त हो जाएगी आपकी गाड़ी, अगर है 15 साल पुरानी, यहां परिवहन विभाग ने कबाड़ियों को दिया ये निर्देश 

उन्होंने कहा कि यह एसयूवी छोटी जरूर है, लेकिन ग्राहकों का एक वर्ग इस तरह का वाहन चाहता है। श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘एसयूवी के बाजार में हमारी हिस्सेदारी करीब 13-14 प्रतिशत है। एसयूवी खंड के शुरुआती वाहनों की श्रेणी में, नई गाड़ियों के बावजूद विटारा ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाला वाहन है।’’ तीन दरवाजों वाली जिमनी गाड़ी का विनिर्माण कंपनी के गुरुग्राम संयंत्र में किया जाता है जहां से इसे पश्चिम एशिया और अफ्रीका के बाजारों में निर्यात किया जाता है। आकार में छोटी यह कार मुश्किल रास्तों को आसानी से नापने के लिए मशहूर है। जिमनी पिछले 50 वर्ष से वैश्विक बाजार में है।

Read More: श्रीनगर में आतंकी हमले में तीन जवान शहीद, 14 जवान हुए थे घायल

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers