Maruti Electric Car e Vitara all Details and Features

Maruti Electric Car e Vitara : मारुती सुजुकी लेकर आई अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, बैटरी से लेकर फीचर्स तक सब जानें यहां

Maruti Electric Car e Vitara : जापानी कार निर्माता कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में अपनी पहली ईवी ई-विटारा (e Vitara) की झलक दिखाई है।

Edited By :  
Modified Date: November 5, 2024 / 04:04 PM IST
,
Published Date: November 5, 2024 4:04 pm IST

नई दिल्ली : Maruti Electric Car e Vitara : देशभर में लगातार बढ़ रही इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड के बीच मारुती सुजुकी ने एक बड़ा कदम उठाया है। मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार बाजार में लेकर आ गई है। जापानी कार निर्माता कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में अपनी पहली ईवी ई-विटारा (e Vitara) की झलक दिखाई है। इटली के मिलान शहर में हुए मोटर शो में मारुति ने इस गाड़ी को रिवील किया। वहीं मारुति इसके प्रोडक्शन स्पेक वर्जन eVX कॉन्सेप्ट को भारत में हुए ऑटो एक्सपो में पहले ही पेश कर चुकी है। भारत में ई-विटारा को किसी और नाम के साथ लाया जा सकता है, लेकिन इस गाड़ी का बेसिक कॉन्सेप्ट लुक 4-मीटर एसयूवी से बड़ा होगा। ये गाड़ी 4,275 mm की लंबाई के साथ आने वाली है।

यह भी पढ़ें : Salman Khan Death Threat: सलमान खान को धमकी देने वाला आरोपी कर्नाटक से गिरफ्तार, मांगे थे 5 करोड़ रुपए 

कैसा है मारुति e Vitara का डिजाइन

Maruti Electric Car e Vitara : मारुति e Vitara का लुक ग्रैंड विटारा से काफी अलग है। ये इलेक्ट्रिक कार हियरटेक्ट ई-प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इस गाड़ी के फ्रंट में शार्प DRLs लगे हैं, एक ब्लैंक्ड ऑफ ग्रिल लगाई गई है। इस इलेक्ट्रिक कार के टॉप-एंड वर्जन में 19-इंच के अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इसके स्टैंडर्ड प्लस वेरिएंट में 18-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं। मारुति ई-विटारा में पिछली स्विफ्ट में लगे डोर हैंडल्स को इस गाड़ी में लगाया गया है।

e Vitara का इंटीरियर

मारुति की ग्लोबल मार्केट में पेश की गई ईवी का इंटीरियर काफी स्पेशियस है। मारुति ई-विटारा में डैशबोर्ड डिजाइन अलग रखा गया है। इस गाड़ी में नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील लगा है। एक ट्विन स्क्रीन ले-आउट है और एक नया ड्राइव सेलेक्टर भी दिया गया है। मारुति की इलेक्ट्रिक कार में 2700 mm का व्हील बेस भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Akshra singh on red saree: छठ पर्व पर दुल्हन की तरफ नजर आ रही है अक्षरा सिंह से लेकर आम्रपाली.. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें, क्या आपने देखीं?

e Vitara की पावर और रेंज

Maruti Electric Car e Vitara : मारुति e Vitara के स्टैंडर्ड वर्जन में सिंगल फ्रंट मोटर लगी है, जिसमें 49 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। इससे 142 bhp की पावर मिलती है और 189 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। मारुति की ये इलेक्ट्रिक कार बड़े बैटरी पैक के साथ भी आई है। इस गाड़ी में 61 kWh के बैटरी पैक के साथ डुअल मोटर लगाई गई है, जिससे 180 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क मिलता है।

कब लॉन्च हो सगी मारुति की इलेक्ट्रिक कार?

जापानी ऑटोमेकर की इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन साल 2025 में भारत में सुजुकी मोटर गुजरात में किया जा सकता है। ये कार नेक्सा सेल्स आउटलेट्स के साथ आ सकती है। ये मारुति की मोस्ट प्रीमियम कार हो सकती है। मारुति की ये इलेक्ट्रिक कार टाटा कर्व ईवी, महिंद्रा BE और हुंडई क्रेटा ईवी को कड़ी टक्कर दे सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers