New variant of Swift DZire Tour S launch, price, emi, and mileage

मारुति ने लॉन्च किए अपनी सबसे दमदार सेडान के दो नए वेरिएंट, मिलेगा से 32km से ज्यादा का माइलेज, कीमत है मात्र इतनी

Maruti Suzuki Tour S : मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी सेडान कार मारुति डिजायर का नया Tour S एडिशन लॉन्च किया है।

Edited By :   Modified Date:  February 10, 2023 / 03:45 PM IST, Published Date : February 10, 2023/3:45 pm IST

नई दिल्ली : Maruti Suzuki Tour S : मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी सेडान कार मारुति डिजायर का नया Tour S एडिशन लॉन्च किया है। यह मारुति डिजायर का टैक्सी वेरीएंट होता है, जो बाजार में पहले भी उपलब्ध था, लेकिन अब इसे नए अवतार में लाया गया है। खास बात है कि यह भारत की सबसे फ्यूल एफिशिएंट एंट्री लेवल सेडान टैक्सी है। नए अवतार में इसे नया डिजाइन, बेहतर इंटीरियर और काफी बड़ा बूट स्पेस मिलता है। खास बात है कि यह कार पेट्रोल के साथ सीएनजी किट के साथ भी बेची जाएगी। इसका माइलेज भी 32 किलोमीटर से ज्यादा का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें : राज्य सरकार की बड़ी घोषणा! गरीब परिवारों को ​मिलेगा अब 25 लाख तक का बीमा, ऐसे उठाएं इस योजना का लाभ 

दो वेरिएंट में लॉन्च हुई नई स्विफ्ट

Maruti Suzuki Tour S :  इसमें पेट्रोल इंजन के साथ सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन ही दिया गया है। इसे दो वेरिएंट में लाया गया है। कंपनी ने पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.51 लाख रुपये रखी है। जबकि सीएनजी किट के साथ Maruti Suzuki Tour S आपको 7.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में मिलने वाली है। बिलकुल नई टूर एस सेडान में आकर्षक फ्रंट फेस, स्टाइलिश एलईडी टेल लैंप और सिग्नेचर ‘टूर एस’ बैजिंग दी गई है।

यह भी पढ़े : Video: एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने छुड़ाए फैंस के पसीने, हॉट मूव्स और सेक्सी अंदाज ने लूटा लाखों का दिल 

नई स्विफ्ट में मिलेगा दमदार इंजन और माइलेज

Maruti Suzuki Tour S :  इसमें 1.2 लीटर के-सीरीज़ इंजन दिया गया है, जो पेट्रोल मोड में 66kW की मैक्सीमम पावर और CNG मोड में 57kW पावर जेनरेट करता है। टॉर्क आउटपुट पेट्रोल मोड में 113Nm और CNG मोड में 98.5Nm रेट किया गया है। यह पेट्रोल मोड में इसका माइलेज 23.15 किमी/लीटर और सीएनजी मोड में 32.12 किमी/किग्रा बताया गया है।

यह भी पढ़ें : गजकेसरी राजयोग से बदलेगा इन 3 राशि वालों का भाग्य, गुरु और चंद्र ग्रह की रहेगी विशेष कृपा 

Maruti Suzuki Tour S में मिलेंगे ये सेफ्टी फीचर्स

Maruti Suzuki Tour S :  पांचवीं पीढ़ी के HEARTECT प्लेटफॉर्म पर बेस्ड इस कार में सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा गया है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और ब्रेक असिस्ट (BA), स्पीड लिमिटिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स हैं। कार के इंटीरियर में टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, पराग फिल्टर के साथ मैनुअल ए/सी, फ्रंट एक्सेसरी सॉकेट, आईएसओफिक्स सीट एंकरेज और स्पीड-सेंसिटिव डोर लॉकिंग की सुविधा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें