Maruti Fronx CNG price and all details

Maruti ने लॉन्च किया अपनी दमदार SUV का CNG वर्जन, कम कीमत में मिलेगी शानदार माइलेज

Maruti Fronx CNG : मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में नई फ्रोंक्स क्रॉसओवर का सीएनजी वर्जन लॉन्च कर दिया है।

Edited By :  
Modified Date: July 13, 2023 / 11:16 AM IST
,
Published Date: July 13, 2023 11:16 am IST

नई दिल्ली : Maruti Fronx CNG : मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में नई फ्रोंक्स क्रॉसओवर का सीएनजी वर्जन लॉन्च कर दिया है। फ्रोंक्स सीएनजी दो वेरिएंट्स- सिग्मा और डेल्टा में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 8.41 लाख रुपये और 9.27 लाख रुपये है। पेट्रोल डेरिवेटिव की तुलना में फ्रोंक्स सीएनजी लगभग 93,500 रुपये महंगी है।

यह भी पढ़ें : बहन से बेइंतहा मोहब्बत, जीजा की बाहों में बड़ी देखते ही खौल जाता था खून, शराब पिलाकर कर दिया कांड

Maruti Fronx CNG देगी इतनी माइलेज

Maruti Fronx CNG : नई मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में 1.2-लीटर के-सीरीज डुअलजेट, डुअल वीवीटी इंजन के साथ फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट दी गई है। सीएनजी मोड में इंजन 6000rpm पर 77.5PS पावर और 4,300rpm पर 98.5Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

सीएनजी पर यह 28.51 किमी/किलोग्राम का माइलेज देने में सक्षम है। अगर पेट्रोल मोड की बात करें तो यह इंजन 6,000rpm पर 89bhp और 4,400rpm पर 113Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल में 5-स्पीड मैनुअल के साथ ही एएमटी का ऑप्शन भी मिल जाती है।

यह भी पढ़ें : साइना नेहवाल ने लिया बाबा बर्फानी का आशीर्वाद, ट्वीट कर कहा – सरकार और अमरनाथ के लोगों को धन्यवाद 

Maruti Fronx CNG में मिलेंगे ये फीचर्स

Maruti Fronx CNG :  नई फ्रोंक्स सीएनजी लॉन्च करने के साथ ही मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में अब सीएनजी कैटेगरी में 15 मॉडल हैं। एंट्री-लेवल सिग्मा वेरिएंट हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, कीलेस एंट्री एंड गो, ऑटोमैटिक एसी, फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री, हिल होल्ड असिस्ट, ईएसपी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग और रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स के साथ आता है।

वहीं, डेल्टा वेरिएंट में ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर्स, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वॉयस असिस्ट फीचर्स, ओटीए अपडेट, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड कंट्रोल सहित अन्य फीचर्स भी हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers