Maruti Dzire Facelift 2024 Launch Date Price And Features

Maruti Dzire Facelift 2024 Launch Date : इस दिन लॉन्च होगी Maruti Dzire Facelift, लीक हुई पूरी डिटेल

Maruti Dzire Facelift 2024 Launch Date : मारुती सुजुकी अपनी पॉपुलर सेडान Maruti Dzire का फेसलिफ्ट वर्जन दिवाली के बाद बाजार ने लॉन्च करने

Edited By :  
Modified Date: November 3, 2024 / 05:01 PM IST
,
Published Date: November 3, 2024 5:01 pm IST

नई दिल्ली : Maruti Dzire Facelift 2024 Launch Date : मारुती सुजुकी अपनी पॉपुलर सेडान Maruti Dzire का फेसलिफ्ट वर्जन दिवाली के बाद बाजार ने लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने कार की लॉन्चिंग डेट कंफर्म कर दी है। 11 नवंबर को डिजायर के चौथे संस्करण से पर्दा उठेगा। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार Maruti Dzire में नया एक्सटीरियर और नया इंटीरियर देखने को मिल सकता है।

कंपनी लंबे समय के बाद डिजायर के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लेकर आ रही है। ये 4th Generation होगी और इसमें काफी सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि, इस कार में कुछ-कुछ फीचर्स नई स्विफ्ट के भी हो सकते हैं। इस खबर में हम बता रहे हैं कि आने वाली डिजायर में क्या कुछ नया देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें : Tilda TI Incharge Line Attached: तिल्दा-नेवरा थाना प्रभारी लाइन अटैच.. इलाके में मर्डर और गुंडागर्दी पर नहीं लगा पाए लगाम, अब इस इंस्पेक्टर को कमान..

कैसा होगा 2024 Maruti Dzire का एक्सटीरियर

Maruti Dzire Facelift 2024 Launch Date :एक्सटीरियर की बात करें तो इस कार में अपडेटेड ग्रिल मिल सकता है। इस बार ग्रिल पहले के मुकाबले थोड़ा बड़ा होगा और साथ में क्रोम स्लैट्स मिल सकती हैं। इसके अलावा अपडेटेड एलईडी हेडलैम्प और साथ में DRL मिल सकते हैं। दूसरी ओर एलॉय व्हील्स, रिडिजाइन रियर सेक्शन में LED हेडलाइट्स और शार्क फिन एंटीना जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

नई डिजायर में मिलेगा पॉवरफुल इंजन

ये कार उसी प्लेटफॉर्म पर बनी होगी, जिस पर Maruti Swift तैयार हुई है। कार में जेड सीरीज का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 80 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 112 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस कार को सीएनजी वेरिएंट के साथ भी पेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Actress nusrat jahan sexy video: बंगाली एक्ट्रेस को किस करते नजर आया कुत्ता, फिर नीचे गिराकर करने लगा ऐसा काम 

नई डिजायर के इंटीरियर में मिलेंगे ये फीचर्स

Maruti Dzire Facelift 2024 Launch Date : इंटीरियर की बात करें तो इस कार में सेफ्टी के लिहाज से 360 डिग्री कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल का भी सपोर्ट मिलेगा। कार में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है। साथ में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो प्ले भी मिलेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp