Yezdi Roadster launched in 3 variants

नए कॉम्बो के साथ Bullet 350 को टक्कर देने आई Yezdi की बाइक, एक साथ लॉन्च किए 3 वेरिएंट

Yezdi Roadster launched in 3 variants महिंद्रा एंड महिंद्रा और जावा ने मिलकर रोडस्टर नामक बाइक को तैयार किया है।

Edited By :  
Modified Date: March 22, 2023 / 12:28 PM IST
,
Published Date: March 22, 2023 12:28 pm IST

Yezdi Roadster launched in 3 variants : नई दिल्ली। अब बाजार में एक ऐसी बाइक आ गई है जो बुलेट को सीधी चुनौती है और लोगों के बीच इसने अभी से अपनी जगह बनानी भी शुरू कर दी है। इस मोटरसाइकिल की खासियत ये है कि इसको दो दिग्गज कंपनियों ने मिल कर बनाया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा और जावा ने मिलकर रोडस्टर नामक बाइक को तैयार किया है।

Read more: India News Today 22 March Live Update: मुझे ज्यादा खुशी होती अगर ये बजट पूर्व उपमुख्यमंत्री पेश करते: वित्त मंत्री कैलाश गहलोत 

इस मोटरसाइकिल को कंपनी येज्दी के बैनर तले प्रमोट कर रही है। मोटरसाइकिल में दमदार 334 सीसी का इंजन दिया है। हालांकि ये वही इंजन है जिसका इस्तेमाल जावा अपनी पहले से आ रही कुछ बाइक्स में कर रही है।

Read more: आज से चैत्र नवरात्रि और हिंदू नववर्ष की शुरुआत, पहले दिन इन मंदिरों में उमड़ी भीड़, दर्शन करने पहुंचे लाखों श्रद्धालु 

ऑफर रोडर और क्रूजर का कॉम्बो

Yezdi Roadster launched in 3 variants : मोटरसाइकिल को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये ऑफरोडिंग के साथ ही क्रूजर बाइक का भी कॉम्बो है। मोटरसाइकिल की हाइट काफी अच्छी रखी गई है लेकिन इसका सिटिंग स्टाइल क्रूजर की तरह ही कंफर्टेबल है। इस मोटरसाइकिल की यूएसपी ही इसका क्रूजर और ऑफरोडर कॉम्बो है। हालांकि मोटरसाइकिल का वेट काफी है लेकिन फिर भी ये ऑफरोडिंग में काफी बेहतर परफॉर्म करती है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें