Car Loan EMI Calculator

बिना किसी बैंक वाले के घर बैठे जानें Car Loan और EMI, एक झटके में मिल जाएगी पूरी डिटेल

Car Loan EMI Calculator : कार खरीदना बड़ा डिसिज़न होता है और इसमें बड़ा खर्चा भी होता है। भारत में सस्ती से सस्ती कार के लिए भी करीब 4.5 लाख

Edited By :  
Modified Date: April 25, 2023 / 10:42 AM IST
,
Published Date: April 25, 2023 10:42 am IST

नई दिल्ली : Car Loan EMI Calculator : कार खरीदना बड़ा डिसिज़न होता है और इसमें बड़ा खर्चा भी होता है। भारत में सस्ती से सस्ती कार के लिए भी करीब 4.5 लाख रुपये के आसपास खर्च करने पड़ते हैं और महंगी कार के लिए तो चाहे आप करोड़ों रुपये तक खर्च कर लीजिए। कार खरीदने में खर्चा ज्यादा है तो ऐसे में ज्यादातर लोग लोन लेते हैं। जब लोन लिया जाता है तो उसे चुकाना भी होता है। लोन को हर महीने किस्त के रूप में चुकाया जाता है, जिसे EMI कहते हैं।

यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल के रेट में हुआ बदलाव, एमपी में बढ़े दाम, यहां देखें ताजा रेट

सबसे पहले जानें ब्याज दर

Car Loan EMI Calculator :  आमतौर पर व्यक्ति लोन तो बैंक से ही लेता है। जब आप बैंक से लोन लेंगे तो आपको बैंक का रिप्रजेंटेटिव लोन से जुड़ी सारी बातें बताएगा। लेकिन, अगर आप इससे पहले ही कार लोन और EMI को लेकर एक रफ आइडिया लेना चाहते हैं तो यह आप घर बैठे ही कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले उस बैंक की वेबसाइट पर जाएं जिससे आप लोन लेना चाह रहे हैं। बैंक की वेबसाइट पर कार लोन इंटरेस्ट रेट (ब्याज दर) की जानकारी मिल जाएगा, उसे नोट कर लें।

Car Loan EMI Calculator पर करें जांच

इसके बाद आप गूगल पर जाकर Car Loan EMI Calculator लिखकर सर्च कीजिए। अब आपके पास कई अलग-अलग वेबसाइट आ जाएंगी, जहां Car Loan EMI Calculator मौजूद होगा। उनमें से किसी को भी चुन लें और क्लिक कर दें। फिर, कैलकुलेटर खुल जाएगा, इसमें आप जरूरी जानकारी भरे, जैसे- आपको कितना लोन लेना है, ब्याज दर (जो अपने बैंक की वेबसाइट से ली थी) क्या होगी और कितने समय के लिए लोन चाहिए।

यह भी पढ़ें : पहलवानों के सपोर्ट में उतरे पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल, बोले – इंसाफ के सिपाही आपके साथ हैं… 

यह सभी जानकारी भरने के बाद आपके पास EMI की डिटेल आ जाएगी। इससे आप मोटा-मोटा अंदाजा ले सकते हैं कि अगर आप कार लोन (जो जानकारी आपने Calculator में भरी थी, उसके आधार पर) लेते हैं तो आपको कितनी EMI चुकानी पड़ेगी। ऐसे ही आप अलग-अलग लोन अमाउंट और अलग-अलग बैंक द्वारा लिए जाने वाले इंटरेस्ट के साथ कैलकुलेशन कर सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers