Lamborghini Revuelto will be launched in December 2023

Lamborghini Revuelto: इस महीने लॉन्च होने जा रही लैंबोर्गिनी रेवुएल्टो सुपरकार, जबरदस्त लुक के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

Lamborghini Revuelto will be launched in December 2023 इस महीने लॉन्च होने जा रही लैंबोर्गिनी रेवुएल्टो सुपरकार, जबरदस्त लुक के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

Edited By :   Modified Date:  August 3, 2023 / 04:27 PM IST, Published Date : August 3, 2023/4:27 pm IST

Lamborghini Revuelto will be launched in December 2023 : लग्जरी कार निर्माता लेम्बोर्गिनी भारत में अपनी पहली प्लग-इन हाइब्रिड सुपरकार रेवुएल्टो को लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर चुकी है। कंपनी इस सुपर कार को दिसंबर 2023 में पेश करेगी। रेवुएल्टो लेम्बोर्गिनी के प्रमुख मॉडल एवेंटाडोर का उत्तराधिकारी है। यह हाइब्रिड सुपरकार अपने क्लासिक V12 इंजन के साथ डेब्यू करेगी। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए इसकी पूरी डिटेल।

READ MORE:  पंचायत समिति ने चायवाले को थमाया कारण बताओ नोटिस, दिए सख्त निर्देश, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

इंजन और गियरबॉक्स

रेवुएल्टो में नया 6.5-लीटर V12 इंजन मिलता है जिसके साथ तीन इलेक्ट्रिक मोटर और 3.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी को जोड़ा गया है। यह V12 इंजन 813.7 bhp की पावर और 745 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। अब, इलेक्ट्रिक मोटर के साथ डुअल होकर Revuelto 1,001 bhp की पावर जनरेट करेगा। यह हाइब्रिड सुपरकार नए 8-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी।

लेम्बोर्गिनी रेवुएल्टो का डिज़ाइन

रेवुएल्टो का डिज़ाइन लेम्बोर्गिनी परंपरा का एक नमूना है, जिसे एक तेज और आकर्षक लुक के साथ स्टाइल किया गया है जो एक नए युग का प्रतीक है। इसकी बॉडी पर प्रतिष्ठित Y-आकार के एलिमेंट मौजूद हैं। हेडलाइट्स और एयर इनटेक वाई-शेप्ट हाउसिंग में एम्बेडेड हैं। लेम्बोर्गिनी ने हाई-माउंटेड हेक्सागोनल एग्जॉस्ट और टेल लाइट्स को समान लाइट सिग्नेचर दिया है।

READ MORE: Train Cancelled News: रेल यात्रियों को बड़ा झटका! रक्षाबंधन से पहले अचानक रद्द हुई ये ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट 

इंटीरियर और स्पेसिफिकेशन

यह सुपरकार हेक्सागोन-साइज के एलिमेंट्स के साथ आती है जो पिछले मॉडलों को उजागर करती है और बिल्कुल नए फीचर्स पेश करती है। इसके आइकॉनिक सीजर्स डोर की विशेषता, इंटीरियर वाई-आकार की डिजाइन थीम से प्रभावित है। सेंटर स्टेज पर 8.4 इंच का वर्टिकल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 9.1 इंच का पैसेंजर-साइड डिस्प्ले भी मिलता है।

लेम्बोर्गिनी रेवुएल्टो की भारत में एक्सपेक्टेड कीमत

लेम्बोर्गिनी रेवुएल्टो ने मार्च 2023 में अपनी वैश्विक शुरुआत की और 2026 तक पूरी तरह से बिक गई। हालांकि कीमत पर कोई आधिकारिक शब्द नहीं है, लेकिन भारत में इसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है।

READ MORE:  छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन का जन्मदिन आज, सीएम बघेल ने ट्वीट कर दी बधाई 

किससे होगा मुकाबला

इस कार का मुकाबला फेरारी एसएफ90 स्ट्रैडेल से होगा, जिसमें एक 4.0L का पेट्रोल इंजन मिलता है। भारत में इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.5 करोड़ रुपये है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें