Realme 11 Pro+ full specification

अच्छे-अच्छे फोन को टक्कर देने आ रहा Realme 11 Pro+, इसके कैमरे में है कुछ खास बात, जानें

Realme 11 Pro+ full specification रीयल मी 11 Pro+ की लाइव इमेज लीक! शानदार व्हाइट-गोल्ड कलर स्कीम में आया नज़र

Edited By :  
Modified Date: April 23, 2023 / 04:42 PM IST
,
Published Date: April 23, 2023 4:42 pm IST

Realme 11 Pro+ full specification: रियल मी 11 सीरीज में इन दिनों कंपनी का अपकमिंग फोन Realme 11 Pro+ काफी खबरों में है। इस फोन को लेकर लगातार लीक्स सामने आ रहे हैं। एक बार फिर से इसके लाइव इमेज ऑनलाइन लीक हो गए हैं। चीन की सोशल मीडिया साइट पर जो फोटो सामने आए हैं इसमें फोन का डिजाइन, कलर और रियर पैनल संबंधित कई डिटेल्स पता चली हैं।

कैमरे में मिल सकता है ये फीचर

Realme 11 Pro+ full specification: Realme 11 Pro+ फोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है। कंपनी का ये मिडरेंज हैंडसेट इन दिनों खूब चर्चा में है। फोटो देखकर पता चलता है कि इसमें आकर्षक डिजाइन दिया गया है जिसमें कि व्हाइट और गोल्ड कलर का कॉम्बिनेशन है। इसके किनारे कर्व्ड देखे जा सकते हैं। यानि कि फोन एक स्टाइलिश लुक के साथ रिलीज किया जाने वाला है। इससे पहले इसके कैमरा फीचर के बारे में भी खबरें मिल रही थीं कि यह मून फोटोग्राफी के लिए एक डेडीकेटेड मोड के साथ आ सकता है।

फुल स्पेसिफिकेशंस

Realme 11 Pro+ full specification: मिली जानकारी के अनुसार, Realme 11 Pro+ में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जिसमें फुलएचडी प्लस रिजॉल्यूशन दिया जा सकता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। फोन में Dimensity 7 सीरीज का प्रोसेसर बताया जा रहा है। डिवाइस में 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज देखने को मिल सकती है।

फास्ट चार्जिंग

Realme 11 Pro+ full specification: Realme 11 Pro+ की बैटरी कैपिसिटी 5,000mAh बताई जा रही है जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। सीरीज में कंपनी तीन मॉडल पेश कर सकती है। इसमें वनिला Realme 11, Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- हीट वेव के खतरे के बीच स्कूलों की छुट्टियों का ऐलान, इतने दिन बंद रहेंगे पहली से 12वीं तक के स्कूल

ये भी पढ़ें- नहीं करना चाहिए ये 4 प्रकार का भोजन, पंडित मिश्रा ने बताए इसके दुष्प्रभाव, आज ही सुधार लें ये आदत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers