Kinetic E-Luna Launched: इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च हुई पुराने जमाने वाली लूना, सिंगल चार्ज में देगी 100 किमी से ज्यादा रेंज, जानें कीमत और फीचर्स |Kinetic E-Luna Launched

Kinetic E-Luna Launched: इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च हुई पुराने जमाने वाली लूना, सिंगल चार्ज में देगी 100 किमी से ज्यादा रेंज, जानें कीमत और फीचर्स

Kinetic E-Luna Launched: इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च हुई पुराने जमाने वाली लूना, सिंगल चार्ज में देगी 100 किमी से ज्यादा रेंज

Edited By :  
Modified Date: February 8, 2024 / 03:04 PM IST
,
Published Date: February 8, 2024 3:04 pm IST

Kinetic E-Luna Launched: क्या आप भी इलेक्ट्रिक लूना का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए बड़ाी खुशखबरी है। 80 और 90 की दशक में सड़क पर फर्राटा भरने वाली लूना अब फिर से नए अवतार के साथ भारत में लॉन्च हो गई है। इस बार इसे इलेक्ट्रिक फॉर्मेट में लॉन्च किया गया है, जिसे ई-लूना नाम दिया गया है। बता दें कि नई इलेक्ट्रिक लूना सिंगल चार्ज में 110km दौड़ जाएगी। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स..

Read more: Mobile Phone is Harmful For Face: सावधान..! चेहरे पर झुर्रियां पड़ने के पीछे की वजह हो सकता है आपका फोन, जानिए कैसे बचें 

ई-लूना की कीमत

काइनेटिक ई-लूना की शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में 70,000 रुपये से शुरू होती है।

ई-लूना के फीचर्स

  • कंपनी ने अभी तक इलेक्ट्रिक लूना के डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है, कि इसकी रेंज लगभग 70-75 किमी होगी।
  • ई -लूना में 2kWh बैटरी पैक लगाया जाएगा, जिसे फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है।
  • इसकी टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है। इलेक्ट्रिक लूना मोपेड अपने ग्राहकों को 110 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज ऑफर कर सकती है।
  • इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, साइड स्टैंड कटऑफ स्विच, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिटैचेबल रियर सीट और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
  • अपकमिंग लॉन्च इलेक्ट्रिक मोपेड को मलबेरी रेट और ओसियन ब्लू जैसे दो कलर ऑप्शन में लाया जा सकता है।

Read more: High Heels Side Effects: सावधान! हाई हील सैंडल्स पहनना पड़ सकता है भारी, हो सकती है ये बीमारियां

साल 2000 में बंदहो गया था प्रोडक्शन 

50 साल पहले यानी साल 1972 में काइनेटिक Luna को पहली बार भारतीय बाजार में पेश किया गया था। उस दौर में ये किफायती मोपेड हर किसी के दोपहिया का सपना पूरा कर रही थी। वहीं, 90 के दशक के अंत तक ये मोपेड काफी मशहूर रही। लेकिन, समय के साथ इसका क्रेज कम होता गया और आखिर में साल 2000 के आते-आते इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया।

 

 
Flowers