नई दिल्ली : Kia Syros Launch In India : वाहन निर्माता कंपनी Kia ने अपनी मच अवेटेड कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Syros लॉन्च कर दी है। बड़े व्हीलबेस और बॉक्सी डिजाइन के साथ ये एसयूवी सॉनेट से ऊपर और सेल्टॉस से नीचे के मॉडल की तरफ देखी जा रही है। Kia Syros का डिजाइन काफी यूनीक है। भारत में इसकी बुकिंग 3 जनवरी से शुरू कर दी जाएगी और 25 फरवरी 2025 से इसकी डिलीवरी ग्राहकों को मिलने लगेगी।
आपको बता दें कि एसयूवी का प्राइज अनवील नहीं अनवील किया गया है। यह भारत में बिक्री के लिए पहले से मौजूद अन्य क्रॉसओवर एसयूवी से अलग है। साइरोस का लक्ष्य इस आकार के ब्रैकेट में एक बेहतरीन डिजाइन, फीचर-लोडेड एक्सपीरियंस, टेक -लोडेड परसनैलिटी, रीडिफाइन सेफ्टी और एक प्रीमियम अपील ऑफर करना है।
Kia Syros Launch In India : डिज़ाइन के लिहाज़ से, ये नई क्रॉसओवर एसयूवी, काफी स्टनिंग नजर आ रही है, हाई-सेट बोनट में मसल्स हैं, यह प्रभावशाली दिखता है। बड़े पैमाने पर एलईडी डीआरएल से घिरे हुए हॉरिजॉन्टल प्लेस्ड एलईडी हेडलाइट सेटअप भी इसमें ऑफर किया गया है जो इसे अपने सेगमेंट में मौजूद अन्य क्रॉसओवर एसयूवीज से काफी अलग बनाता है। निचली ग्रिल में ADAS के लिए एक रडार मॉड्यूल भी ऑफर किया गया है।
Refined design. Practical innovation.
The Kia Syros is now here.#Kia #Syros #MovementThatInspires pic.twitter.com/MhA8Ulm0DU— Kia Worldwide (@Kia_Worldwide) December 19, 2024
Kia Syros Launch In India : सॉनेट और सेल्टॉस से हटकर, सिरोस नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध नहीं है। कंपनी 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑफर करती है। सिरोस द्वारा पेश किए गए दो इंजनों का डिस्क्रिप्शन नीचे दिया गया है।
1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो 120 पीएस की मैक्सिमम पावर और 172 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीसीटी (डुअल-क्लच ऑटोमैटिक) ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। 1.5-लीटर डीजल इंजन जो 116 पीएस की अधिकतम पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
Follow us on your favorite platform: