Kia Clavis First Look | Kia Clavis price in India

Kia Clavis First Look: भारत की सड़कों पर धूम मचाने आ रही किआ की ये किफायती SUV, कैसे होंगे फीचर्स, कितना दमदार होगा इंजन, जानें यहां

Kia Clavis First Look: भारत की सड़कों पर धूम मचाने आ रही किआ की ये किफायती SUV, कैसे होंगे फीचर्स, कितना दमदार होगा इंजन, जानें यहां

Edited By :   Modified Date:  November 7, 2024 / 01:20 PM IST, Published Date : November 7, 2024/12:59 pm IST

Kia Clavis First Look: Kia India ने घरेलू बाजार के लिए अपनी नई पेशकश के रूप में Clavis SUV को टीज किया है। अपने SUV पोर्टफोलियो में कंपनी Kia Clavis को पहले से मौजूद Seltos और Sonet जैसी एसयूवी के बीच प्लेस करेगी। पॉपुलर कोरियन कार निर्माता अपनी किआ 2.0 रणनीति के तहत इस किफायती एसयूवी को पेश करने के लिए तैयार है। कंपनी ने कहा कि, SUV की नई प्रजाति को रिप्रेसेंट करते हुए क्लैविस अपनी बड़ी सिब्लिंग्स किआ EV9 और कार्निवल लिमोसिन से डिजाइन इंस्पिरेशन लेगी।

Read More: Hidden Camera Detector: ये सस्ती डिवाइस ढूंढ निकालेगी हिडन कैमरा, यहां देखें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Kia Clavis Specifications

Kia Clavis Design

Kia Clavis का लुक अनोखा और आकर्षक होगा। डिजाइन की बात करें, तो इसे एल-शेप्ड एलईडी टेल लैंप और वर्टिकल एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ फंक्शनल रूफ रेल दिए गए हैं। बेहतरीन फ्रंट डिजाइन के साथ इसे बॉक्सी टेल सेक्शन दिया जाएगा। किआ क्लैविस को भारतीय बाजार में सिरोस नाम से भी जाना जा सकता है और इसे सब-फोर-मीटर कैटेगरी में पेश किया जाएगा।

Kia Clavis Engine and Performance

उम्मीद है कि किआ क्लैविस को 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा Kia Clavis को EV अवतार में भी पेश किए जाने की उम्मीद है। ICE इंजन के साथ इसे 6-स्पीड IMT और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में पेश किए जाने की उम्मीद है।

Read More: Van Vihar National Park Ticket Price Hike : अब महंगा हुआ वन विहार घूमना.. सरकार ने जारी की नई दरें, आज से ही देना होगा अतिरिक्त शुल्क 

Kia Clavis Features

इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड कार फीचर्स, 6 एयरबैग, एडास तकनीक और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम जैसे कई सेफ्टी फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

कंपनी का बयान

किआ इंडिया के एमडी और सीईओ ग्वांगगु ली ने अपकमिंग मॉडल को लेकर कहा, “इस SUV को भारतीय ग्राहकों की अवास्तविक जरूरतों से प्रेरणा लेकर स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया है। इसमें एक यूनिक, प्रगतिशील एसयूवी डिजाइन लैंग्वेज है जो अब पारंपरिक एसयूवी डिजाइन का पालन नहीं करती है।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp