Kia Clavis First Look: Kia India ने घरेलू बाजार के लिए अपनी नई पेशकश के रूप में Clavis SUV को टीज किया है। अपने SUV पोर्टफोलियो में कंपनी Kia Clavis को पहले से मौजूद Seltos और Sonet जैसी एसयूवी के बीच प्लेस करेगी। पॉपुलर कोरियन कार निर्माता अपनी किआ 2.0 रणनीति के तहत इस किफायती एसयूवी को पेश करने के लिए तैयार है। कंपनी ने कहा कि, SUV की नई प्रजाति को रिप्रेसेंट करते हुए क्लैविस अपनी बड़ी सिब्लिंग्स किआ EV9 और कार्निवल लिमोसिन से डिजाइन इंस्पिरेशन लेगी।
Kia Clavis का लुक अनोखा और आकर्षक होगा। डिजाइन की बात करें, तो इसे एल-शेप्ड एलईडी टेल लैंप और वर्टिकल एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ फंक्शनल रूफ रेल दिए गए हैं। बेहतरीन फ्रंट डिजाइन के साथ इसे बॉक्सी टेल सेक्शन दिया जाएगा। किआ क्लैविस को भारतीय बाजार में सिरोस नाम से भी जाना जा सकता है और इसे सब-फोर-मीटर कैटेगरी में पेश किया जाएगा।
उम्मीद है कि किआ क्लैविस को 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा Kia Clavis को EV अवतार में भी पेश किए जाने की उम्मीद है। ICE इंजन के साथ इसे 6-स्पीड IMT और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में पेश किए जाने की उम्मीद है।
इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड कार फीचर्स, 6 एयरबैग, एडास तकनीक और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम जैसे कई सेफ्टी फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
कंपनी का बयान
किआ इंडिया के एमडी और सीईओ ग्वांगगु ली ने अपकमिंग मॉडल को लेकर कहा, “इस SUV को भारतीय ग्राहकों की अवास्तविक जरूरतों से प्रेरणा लेकर स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया है। इसमें एक यूनिक, प्रगतिशील एसयूवी डिजाइन लैंग्वेज है जो अब पारंपरिक एसयूवी डिजाइन का पालन नहीं करती है।”