Kawasaki Versys Hybrid Bike: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हाइब्रिड कारों के बाद अब हाइब्रिड टू-व्हीलर का क्रेज भी छाने लगा है। ऐसे में दोपहिया वाहन निर्माता कावासाकी अब पेट्रोल के साथ वैकल्पिक ईंधन से चलने वाली बाइक्स लाने पर ज्यादा ध्यान दे रही है। इसी बीच कंपनी ने वर्सेस 7 हाइब्रिड नाम से पेटेंट कराया है, जो एक हाइब्रिड एडवेंचर टूरर बाइक है। बता दें कि यह यह हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आने वाली कंपनी की पहली एडवेंचर बाइक होगी, जो फ्यूल के साथ-साथ बैटरी से भी चलेगी। आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में…
Kawasaki Versys Hybrid Bike के फीचर्स
वर्सेस हाइब्रिड का डिजाइन
कावासाकी वर्सेस हाइब्रिड को Z7 हाइब्रिड के समान पॉवरट्रेन दिया जाएगा। एडवेंचर टूरर का सिल्हूट अन्य एडवेंचर मॉडल और कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल अन्य वर्सेस मॉडल्स की तरह होगा। बाइक का 451cc हाइब्रिड इंजन 69 बीएचपी की पॉवर जनरेट कर सकता है। यह लेटेस्ट बाइक फुल LED लाइटिंग और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी सुविधाओं के साथ आएगी। साथ ही इसमें कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलने की भी उम्मीद है। इसके अलावा, यह ऑटोमैटिक गियर-शिफ्टिंग विकल्प के साथ भी आ सकती है।
कैसा होगा इंजन
इस हाइब्रिड बाइक में 451cc के पैरलल ट्विन इंजन के साथ इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन दिया गया है, जिसे 9kW के इलेक्ट्रिक मोटर और 1.4kWh की बैटरी के साथ जोड़ा गया है। बाइक का बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम भी Z7 हाइब्रिड के जैसा होने वाला है।
पेट्रोल खत्म होने पर राइडर इलेक्ट्रिक मोड की सुविधा
बाइक के टैंक में फ्यूल कम होने की स्थिति में राइडर इलेक्ट्रिक मोड पर स्विच कर सकेंगे। राइडर इस बाइक को चलाते-चलाते पेट्रोल से हाइब्रिड और हाइब्रिड से पेट्रोल में स्विच कर सकता है।