Kalinga Electric Scooter: कलिंगा विश्वविद्यालय के छात्रों ने तैयार की बेहद सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देगी इतने किलोमीटर का रेंज |Kalinga Electric Scooter

Kalinga Electric Scooter: कलिंगा विश्वविद्यालय के छात्रों ने तैयार की बेहद सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देगी इतने किलोमीटर का रेंज

Kalinga Electric Scooter: कलिंगा विश्वविद्यालय के छात्रों ने तैयार की बेहद सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देगी इतने किलोमीटर का रेंज

Edited By :  
Modified Date: July 4, 2024 / 04:52 PM IST
,
Published Date: July 4, 2024 4:52 pm IST

Kalinga Electric Scooter: रायपुर। देश में इन दिनों चारों ओर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की धूम मची हुई है। इसी कड़ी में कलिंगा विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों और व्याख्याताओं के एक ग्रुप ने एक बहुत ही सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार की है, जो सिर्फ एक घंटे की चार्जिंग के बाद 48 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकती है। मैकेनिकल विभाग के सहायक प्राध्यापक गौरव ताम्रकार के मार्गदर्शन में आठवें सेमेस्टर के छात्र आकाश कुमार शर्मा, अभिजीत नामदेव, सचिन कुमार सिंह, मोहम्मद साहिल शेख, साहिल सिंह राजपूत व अन्य की टीम ने एक पुराने पेट्रोल चालित स्कूटर को इलेक्ट्रिक स्कूटर में परिवर्तित किया।

Read More : Vespa 946 Dragon Edition: वेस्पा ने भारत में लॉन्च किया 946 ड्रैगन स्कूटर, कीमत और फीचर्स देख फटी लोगों की आंखें

इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स

इस पर्यावरण अनुकूल स्कूटर की भार क्षमता 80 किलोग्राम है तथा इसकी अधिकतम गति 30 किमी/घंटा है।
गौरव ताम्रकार ने बताया कि उनकी टीम ने “गाइको” ई-स्कूटर बनाने में मात्र 18,000 रुपये खर्च किए हैं। इसमें 1000 वाट का मोटर हब और मोटर कंट्रोलर, 12 वोल्ट की बैटरी, एक कनवर्टर, एक इलेक्ट्रिक एक्सीलेटर वायर, एक फॉरवर्ड और रिवर्स बटन है। इसमें दो व्यक्ति बैठकर 30 किमी/घंटा की गति से सफ़र सकते हैं तथा एक घंटे के चार्ज पर 48 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकते हैं।

Read More: Hero Centennial: हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च की कार्बन फाइबर वाली स्पेशल बाइक, यहां देखें फीचर्स और कीमत

अन्य स्कूटरों की तुलना में कम वजन 

बता दें कि इस स्कूटर को बनाने में बेकार सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। यह स्कूटर पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है और इसलिए इसका रख-रखाव तुलनात्मक रूप से काफी आसान है। चलते समय यह स्कूटर कोई शोर नहीं करता है। आगे-पीछे चलने की क्षमता इसकी सबसे बड़ी खासियत है। इसके अलावा, बाजार में मौजूद दूसरे स्कूटरों की तुलना में इसका वजन भी कम है।

Read More: Maruti Suzuki Jimny Discount: तुरंत लपक लो ऑफर..! मारुति सुजुकी इस SUV पर पर दे रही 1.5 लाख रुपये की भारी छूट

विश्वविद्यालय ने टीम को दी बधाई

जिन लोगों के पास अभी पेट्रोल से चलने वाला स्कूटर है, वे इसे अपेक्षाकृत कम कीमत पर इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदल सकते हैं। विश्वविद्यालय ने इस इनोवेशन की सराहना की और पूरी टीम को बधाई दी तथा छात्रों को कलिंगा विश्वविद्यालय इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेंटर की मदद से स्टार्टअप के लिए आवेदन करने हेतु मार्गदर्शन दिया।

 
Flowers