In the era of inflation, these bikes are available for less than Rs 60,000

महंगाई के जमाने में 60,000 रुपए से भी कम कीमत पर मिल रही है ये बाइक्स, शानदार माइलेज के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स

महंगाई के जमाने में 60,000 रुपए से भी कम कीमत पर मिल रही है ये बाइक्सः these bikes are available for less than Rs 60,000

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: November 11, 2021 10:29 pm IST

नई दिल्ली। देशभर में इन दिनों पेट्रोल डी़जल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। कई कई राज्यों में पेट्रोल 110 रुपए लीटर से ज्यादा दाम पर मिल रहे है। वहीं पेट्रोल बढ़े हुए दामों ने बाइक चालकों की जेब ढीली कर रही है। ऐसे समय में यदि आप बाइक खरीदने की सोच रहे है तो ये खबर आपके के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। इस खबर के जरिए हम आपकों 60,000 से भी कम कीमत वाले मोटरसाइकिल के बारे में बताने जा रहे है। 95 किलोमीटर तक का माइलेज और अच्छे फीचर्स के साथ ये बाइक्स अच्छे ऑप्शंस हो सकती हैं।

READ MORE : प्रेमिका की सगाई से बौखलाया प्रेमी, सब्जी काटने वाले चाकू से 18 बार किया हमला 

hero-hf-100.jpg

1. Hero HF 100
हीरो की इस बाइक में 97.2 सीसी का इंजन दिया गया है, जिससे 8.36 PS की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से इस बाइक में फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक्स के साथ इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम, एनालॉग स्पीडोमीटर और ओडोमीटर, मैन्युअल ट्रांसमिशन, 4 स्पीड गियरबॉक्स, Xsense टेक्नोलॉजी, हैलोजन हेडलाइट और बल्ब टेल लाइट और टेल सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
माइलेज: 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक।
शुरुआती कीमत: 50,900 रुपये।

bajaj_platina_100.jpg

2. Bajaj Platina 100
बजाज की इस बाइक में 102 सीसी का इंजन दिया गया है, जिससे 7.9 PS की पावर और 8.3 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से इस बाइक में फ्रंट-डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक एंटी-स्किड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ, एनालॉग स्पीडोमीटर और टैकोमीटर, मैन्युअल ट्रांसमिशन, 4 स्पीड गियरबॉक्स, पास स्विच, हैलोजन हेडलाइट और बल्ब टेल लाइट और टेल सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
माइलेज: 96.9 किलोमीटर प्रति लीटर तक।
शुरुआती कीमत: 52,915 रुपये।

bajaj_ct110.png

3. Bajaj CT110
बजाज की इस बाइक में 115 सीसी का इंजन दिया गया है, जिससे 8.6 PS की पावर और 9,81 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से इस बाइक में फ्रंट ड्रम ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक कॉम्बी ब्रेक सिस्टम के साथ, एनालॉग स्पीडोमीटर और ओडोमीटर, मैन्युअल ट्रांसमिशन, 4 स्पीड गियरबॉक्स, हैलोजन हेडलाइट और बल्ब टेल लाइट और टेल सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
माइलेज: 104 किलोमीटर प्रति लीटर तक।
शुरुआती कीमत: 57,734 रुपये।

tvs-sport.jpg

4. TVS Sport

टीवीएस की इस बाइक में 109.7 सीसी का इंजन दिया गया है, जिससे 8.29 PS की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से इस बाइक में फ्रंट ड्रम ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक सिंक्रोनाइज़्ड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ, एनालॉग स्पीडोमीटर और ओडोमीटर, मैन्युअल ट्रांसमिशन, 4 स्पीड गियरबॉक्स, एयर फ़िल्टर, गियर शिफ्ट पैटर्न, इकोनोमीटर, हैलोजन हेडलाइट और बल्ब टेल लाइट और टेल सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
माइलेज: 76.4 किलोमीटर प्रति लीटर तक।
शुरुआती कीमत: 58,130 रुपये।

tvs_radeon.jpg

5. TVS Radeon
टीवीएस की इस बाइक में 109.7 सीसी का इंजन दिया गया है, जिससे 8.19 PS की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से इस बाइक में फ्रंट-डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक सिंक्रोनाइज़्ड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ, एनालॉग स्पीडोमीटर और ओडोमीटर, मैन्युअल ट्रांसमिशन, 4 स्पीड गियरबॉक्स, Lady pillion हैंडल विद हुक, हैलोजन हेडलाइट और बल्ब टेल लाइट और टेल सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
माइलेज: 69 किलोमीटर प्रति लीटर तक।
शुरुआती कीमत: 59,900 रुपये।

 
Flowers