Car Heater Tips For Winter: सर्दी के मौसम में चलाते हैं कार का हीटर, तो हो जाइए सावधान, सेहत और कार दोनों पर पड़ सकता है असर |

Car Heater Tips For Winter: सर्दी के मौसम में चलाते हैं कार का हीटर, तो हो जाइए सावधान, सेहत और कार दोनों पर पड़ सकता है असर

Car Heater Tips For Winter : सर्दियों के मौसम में कार में चलाने वाले लोग एयर कंडीशनर की जगह हीटर का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि सर्दियों के

:   Modified Date:  November 24, 2024 / 08:07 PM IST, Published Date : November 24, 2024/8:07 pm IST

नई दिल्ली : Car Heater Tips For Winter: सर्दियों के मौसम में कार में चलाने वाले लोग एयर कंडीशनर की जगह हीटर का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि सर्दियों के मौसम में कार का हीटर चलाना आपके लिए मुसीबत की वजह बन सकता है। हीटर चलाना आम बात है, लेकिन इसे सही तरीके से न चलाया जाए तो सेहत और कार दोनों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें : Internet Services Closed in Sambhal Tehsil : संभल हिंसा पर बड़ा अपडेट.. इंटरनेट सेवाएं हुई बंद, कलेक्टर ने जारी किए निर्देश 

आइए जानते हैं इससे जुड़ी सावधानियों के बारे में:

1. केबिन में ऑक्सीजन लेवल पर असर

हीटर चलाने पर अगर कार के शीशे लंबे समय तक बंद रखे जाते हैं, तो केबिन में ऑक्सीजन का लेवल कम हो सकता है, जिससे थकान, चक्कर आना, या सिरदर्द हो सकता है।

सावधानी:

समय-समय पर विंडो थोड़ी खोलें ताकि ताजी हवा आ सके।
कार को बंद जगह में खड़े होकर हीटर न चलाएं।

2. फ्यूल की खपत

Car Heater Tips For Winter:  कार का हीटर इंजन पर निर्भर करता है, इसलिए हीटर का लंबे समय तक उपयोग फ्यूल की खपत बढ़ा सकता है।

सावधानी:

हीटर का इस्तेमाल जरूरत के हिसाब से करें।
इंजन बंद करके हीटर चलाने की आदत से बचें।

यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, बोले ‘यह फिल्म नहीं एक सच्चाई है’ 

3. कार की बैटरी पर असर

Car Heater Tips For Winter:  अगर लंबे समय तक सिर्फ हीटर का इस्तेमाल किया जाए, तो बैटरी डिस्चार्ज होने का खतरा रहता है।

सावधानी:

बैटरी की स्थिति का ध्यान रखें।
हर बार इस्तेमाल के बाद हीटर को बंद करना न भूलें।

4. स्वास्थ्य जोखिम

हीटर से निकलने वाली गर्म हवा अगर ठीक से सर्कुलेट न हो, तो यह शुष्क त्वचा और सांस संबंधी समस्याएं पैदा कर सकती है।

सावधानी:

हीटर का तापमान मध्यम रखें।

कार के वेंट्स को सही तरीके से एडजस्ट करें।

यह भी पढ़ें : Indian flag at Mount Mera : कानपूर के युवक ने देश का नाम किया रोशन, नेपाल के माउंट मेरा के 21,800 फीट की चोटी पर फहराया तिरंगा 

5. कार्बन मोनोऑक्साइड रिसाव का खतरा

Car Heater Tips For Winter:  अगर एग्जॉस्ट सिस्टम या हीटर सिस्टम में कोई लीकेज हो, तो कार्बन मोनोऑक्साइड रिसाव हो सकता है, जो बेहद खतरनाक है।

सावधानी:

समय-समय पर कार की सर्विस करवाएं।
लीकेज की किसी भी संभावना को नजरअंदाज न करें।
हीटर का सही और सुरक्षित उपयोग न केवल आपकी ड्राइविंग को आरामदायक बनाता है, बल्कि आपकी सेहत और कार की लाइफ को भी सुरक्षित रखता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp