Hyundai's electric car.. will run 488 km in 1 time charge… know its price and its features

Hyundai की इलेक्ट्रिक कार.. 1 बार चार्ज में चलेगी 488 किमी… जानिए इसकी कीमत और इसके फीचर्स

Hyundai's electric car.. will run 488 km in 1 time charge… know its price and its features

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: December 11, 2021 2:25 pm IST

नई दिल्ली। देश में ह्यून्दे जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक वैरिएंट मॉडल लॉन्च करने वाली है। इलेक्ट्रिक कार का नाम आयोनिक 5 है और इसके एक चार्ज में 480 किमी तक चलने का दावा इन्वायरमेंटल प्रोटेक्शन एजेंसी द्वारा किया गया है।

पढ़ें- इलेक्ट्रिक कार की रेस में आने वाली है एक और नई मॉडल.. MG की होगी सबसे सस्ती कार.. Nexon EV को सीधे टक्कर

EPA यूनाइटेड स्टेट्स की एक बॉडी है जो इलेक्ट्रिक कारों की एनर्जी एफिशिएंसी यानी रेन्ज की जांच करती है। EPA द्वारा बताई गई इस रेन्ज से साफ होता है कि आयोनिक 5 की रेन्ज इसकी साथी कंपनी किआ की EV6 इलेक्ट्रिक SUV के लगभग बराबर हो गई है।  EPA की मानें तो आयोनिक 5 की ड्राइविंग रेन्ज 488 किमी होने की बात कही गई है, वहीं इसके ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन में ये रेन्ज घटकर 411 किमी हो जाती है। भारत में फिलहाल इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज इतना बढ़ा नहीं है।

पढ़ें- cgpsc recruitment 2021, छत्तीसगढ़ में 1449 पदों पर भर्ती.. 2,10,000 तक सैलरी.. देखिए पद और आवेदन से जुड़ी जानकारी

लेकिन वैश्विक बाजार में मुकाबले की बात करें तो आयोनिक 5 की रेन्ज फोक्सवैगन ID.4 प्रो, ऑडी आरएस ई-ट्रॉन GT, फोर्ड मस्टैंग मैक-ई जैसी कई धुरंधर कारों से बेहतर है। इस कार को ग्लोबल मार्केट में कुछ समय पहले ही पेश किया गया है और इसकी बिक्री इसी महीने के अंत तक शुरू होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

पढ़ें- JIO का ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान, सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान.. महीनेभर की अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा.. जानिए

दुनियाभर में अगले 4 साल में ह्यून्दे 23 पूरी तरह इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने वाली है जिनमें से 6 भारत आएंगी। इन कारों में आयोनिक 5 EV के शामिल होने का दावा किया गया है। बता दें कि कंपनी इस को पिछले ऑटो एक्सपो में पेश कर चुकी है, ऐसे में इसके जल्द भारत आने की संभावना और बढ़ जाती है।

पढ़ें- शत्रुघ्न सिन्हा के होने वाले दामाद? सोनाक्षी ने जाहिर कर दिया अपना प्यार! जानिए कौन है सलमान के करीबी

आयोनिक 5 के साथ 77.4 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल और डबल दोनों तरह के मोटर सेटअप के साथ आती है। यहां डुअल-मोटर सेटअप की ताकत 320 हॉर्सपावर और 604 एनएम पीक टॉर्क है और ये करीब 5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी अधिकतम रफ्तार 185 किमी/घंटा बताई गई है।

पढ़ें- जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करने वाला शख्स ओमिक्रॉन से संक्रमित, दिल्ली में दूसरा केस

सिंगल-मोटर सेटअप वाले मॉडल की क्षमता 225 हॉर्सपावर और 359 एनएम पीक टॉर्क है। आयोनिक 5 चार्जिंग के लिए 400-वोल्ट और 800-वोल्ट दोनों के लिए उपयुक्त है. 350-किलोवाट चार्जर से इस कार की बैटरी को 10 से 80 प्रतिशत तक सिर्फ 18 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। 10.9 किलोवाट ऑन-बोर्ड चार्जर की मदद से इस कार को 6 घंटा 43 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। आकार की बात करें तो ह्यून्दे आयोनिक 5 की लंबाई 4635 मिमी है, वहीं इसकी चौड़ाई 1889 मिमी है, कार का कद 1600 मिमी है और इसका व्हीलबेस 2999 मिमी रखा गया है।

 

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers