नई दिल्ली : Hyundai Verna 2023 : Hyundai ने अपनी मोस्ट अवेटेड अपडेटेड Verna भारतीय बाजार में पेश की। कंपनी ने नए जनरेशन वाली अपनी Hyundai Verna 2023 को 10,89,900 रुपये के शुरूआती कीमत में लॉन्च की है। इसके टॉप-स्पेक SX (O) 7DCT वैरिएंट की कीमत 17.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। नई कार की बुकिंग शुरू है। खरीदारों को नई हुंडई वरना कार की बुकिंग के लिए 25,000 रुपये में टोकन लेना होगा।
Hyundai Verna 2023 : नई Hyundai Verna एक मिड साइज सेडान है। कार बनाने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी हुंडई की नई कार प्रमुख डिजाइन के साथ पेश की गई है। कंपनी की लेटेस्ट कार तमाम नए फीचर से लैस है। इसमें ADAS फीचर देखने को मिलता है। 6ठीं जनरेशन वाली हुंडई की नई वरना सेडान 10 वैरिएंट में उपलब्ध है। हुंडई ने नई वरना कार में 2 टाइप का इंजन दिया है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ जोड़ा गया गियरबॉक्स 3 तरह का है।
Hyundai Verna 2023 : वैरिएंट की बात करें तो नई हुंडई वरना का जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है वह 6 रेगुलर वैरिएंट में उपलब्ध है। इनमें से 4 वैरिएंट में इंजन के साथ मैनुअल गियर बॉक्स और 2 में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जोड़ा गया है। वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस लेटेस्ट हुंडई वरना 4 वैरिएंट में पेश किया है। जिनमें इंजन के साथ 2 वैरिएंट में मैनुअल गियरबॉक्स और दो वैरिएंट में DCT गियरबॉक्स मिलता है।
Hyundai Verna 2023 : छठी पीढ़ी की वरना के 1.5 लीटर डीजल संस्करण की शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से 16.19 लाख रुपये के बीच है। जबकि वहीं, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल संस्करण की कीमत 14.83 लाख रुपये से 17.37 लाख रुपये के बीच हैं। कंपनी का दावा है कि यह नई वरना 18.60 किलोमीटर से 19.60 किमी माइलेज देगी।
Follow us on your favorite platform: