New Hyundai Verna price and features

Hyundai Verna 2023 : Hyundai ने लॉन्च की अपनी मोस्ट अवेटेड सेडान Verna, 10.90 लाख से शुरू है कीमत, फीचर्स समेत सबकुछ जानें यहां

Hyundai Verna 2023 : Hyundai ने अपनी मोस्ट अवेटेड अपडेटेड Verna भारतीय बाजार में पेश की। कंपनी ने नए जनरेशन वाली अपनी Hyundai Verna

Edited By :  
Modified Date: March 21, 2023 / 04:48 PM IST
,
Published Date: March 21, 2023 4:48 pm IST

नई दिल्ली : Hyundai Verna 2023 : Hyundai ने अपनी मोस्ट अवेटेड अपडेटेड Verna भारतीय बाजार में पेश की। कंपनी ने नए जनरेशन वाली अपनी Hyundai Verna 2023 को 10,89,900 रुपये के शुरूआती कीमत में लॉन्च की है। इसके टॉप-स्पेक SX (O) 7DCT वैरिएंट की कीमत 17.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। नई कार की बुकिंग शुरू है। खरीदारों को नई हुंडई वरना कार की बुकिंग के लिए 25,000 रुपये में टोकन लेना होगा।

यह भी पढ़ें : Delhi News : दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष का बड़ा एक्शन, भाजपा विधायक को अगले बजट तक के लिए सदन से किया निलंबित 

नई Verna में दिए गए हैं 2 टाइप के इंजन

Hyundai Verna 2023 :  नई Hyundai Verna एक मिड साइज सेडान है। कार बनाने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी हुंडई की नई कार प्रमुख डिजाइन के साथ पेश की गई है। कंपनी की लेटेस्ट कार तमाम नए फीचर से लैस है। इसमें ADAS फीचर देखने को मिलता है। 6ठीं जनरेशन वाली हुंडई की नई वरना सेडान 10 वैरिएंट में उपलब्ध है। हुंडई ने नई वरना कार में 2 टाइप का इंजन दिया है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ जोड़ा गया गियरबॉक्स 3 तरह का है।

यह भी पढ़ें : Chaitra Navratri 2023 : कल से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि, कलश स्थापना से लेकर पूजा तक का शुभ मुहूर्त जानें यहां 

नई Verna के वैरिएंट और कीमत

Hyundai Verna 2023 :  वैरिएंट की बात करें तो नई हुंडई वरना का जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है वह 6 रेगुलर वैरिएंट में उपलब्ध है। इनमें से 4 वैरिएंट में इंजन के साथ मैनुअल गियर बॉक्स और 2 में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जोड़ा गया है। वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस लेटेस्ट हुंडई वरना 4 वैरिएंट में पेश किया है। जिनमें इंजन के साथ 2 वैरिएंट में मैनुअल गियरबॉक्स और दो वैरिएंट में DCT गियरबॉक्स मिलता है।

यह भी पढ़ें : दुर्ग : नगर निगम के पूर्व कमिश्नर समेत 4 के खिलाफ FIR, सुनील अग्रहरि पर हैं बैनर फ्लेक्स प्रिंटिंग में घोटाले का आरोप

नई Verna में मिलेगी 18.60 से 19.60 की माइलेज

Hyundai Verna 2023 :  छठी पीढ़ी की वरना के 1.5 लीटर डीजल संस्करण की शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से 16.19 लाख रुपये के बीच है। जबकि वहीं, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल संस्करण की कीमत 14.83 लाख रुपये से 17.37 लाख रुपये के बीच हैं। कंपनी का दावा है कि यह नई वरना 18.60 किलोमीटर से 19.60 किमी माइलेज देगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers