Hyundai is going to discontinue its popular hatchback i20 car

Hyundai बंद करने जा रही अपनी सबसे पॉपुलर हैचबैक कार, दमदार माइलेज के साथ कीमत भी थी बेहद कम

popular hatchback Hyundai i20 car : Hyundai भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनियों में से एक है। Hyundai हर साल अपनी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: October 21, 2022 2:14 pm IST

नई दिल्ली : popular hatchback Hyundai i20 car : Hyundai भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनियों में से एक है। Hyundai हर साल अपनी गाड़ियों का नया वर्जन बाजार में लॉन्च करती है। लेकिन इस बार दिवाली से पहले ही कंपनी ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। Hyundai अपनी सबसे पॉपुलर हैचबैक Hyundai i20 के डीजल वैरिएंट को बंद करने जा रही है। 1 अप्रैल, 2023 से लागू होने जा रहे नए उत्सर्जन नियमों के चलते यह फैसला लिए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। नए नियम को रियल ड्राइविंग एमिशियन (RDE) नाम दिया गया है। इस नियम के कारण कई कारों या उनके वेरिएंट्स को बंद करना पड़ सकता है, जिनमें से एक हुंडई i20 डीजल भी है।

यह भी पढ़ें : धनतेरस पर भूल से न खरीदें ऐसे गहने, माता लक्ष्मी हो जाती है नाराज, तबाह हो जाएगी जिंदगी

31 मार्च 2023 के बाद नहीं होगी Hyundai i20 के डीजल वैरिएंट की बिक्री

popular hatchback Hyundai i20 car : एक रिपोर्ट के अनुसार, 31 मार्च 2023 के बाद Hyundai i20 के डीजल इंजन की बिक्री नहीं होगी। डीजल के अलावा हुंडई की प्रीमियम हैचबैक i20 दो पेट्रोल इंजन में भी आती है। इस गाड़ी की कुल बिक्री में 10 फीसदी सेल डीजल मॉडल की होती थी। हालांकि डीजल वेरिएंट की बिक्री का ग्राफ लगातार गिर रहा है। 2015 में पेट्रोल-डीजल मॉडल की बिक्री का आंकड़ा 50:50 था।

यह भी पढ़ें : Video: आग का गोला बनकर पटरी पर दौड़ती रही ट्रेन, भयानक मंजर देख कर हर कोई है हैरान

इंजन और माइलेज

popular hatchback Hyundai i20 car : बता दें कि फिलहाल Hyundai i20 तीन इंजन ऑप्शन में आती है। इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (83PS और 114Nm), 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (120PS और 172Nm) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (100PS और 240Nm) मिलता है। डीजल इंजन 98.63bph पावर जनरेट करता है। इसमें सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन ही मिलता है। कंपनी का दावा है कि डीजल वेरिएंट का माइलेज 25kmpl है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers