Hyundai Alcazar Discount Offers: नई दिल्ली। दुनियाभर में इन दिनों इलेक्ट्रिक और एसयूवी कारों की धूम मची हुई है। ऐसे में अगर आप भी भविष्य में कार खरीदेन की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास बेहद शानदार अवसर है। दरअसल, भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी हुंडई अपनी पॉपुलर एसयूवी अल्काजार (Hyundai Alcazar) पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगर आप इस ऑफर का लाभ समय पर उठाते है को आपको इस SUV पर पूरे 85 हजार तक का डिस्काउंट मिलेगा।
दोनों वेरिएंट पर डिस्काउंट उपलब्ध
बता दें कि बता दें कि यह डिस्काउंट हुंडई अल्काजार के पेट्रोल और डीजल, दोनों वेरिएंट पर उपलब्ध है। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट भी शामिल है। हुंडई अल्काजार की भारत में शुरुआत एक्स-शोरूम कीमत 16.77 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 21.28 लाख रुपये तक जाती है।
हुंडई अल्काजार के फीचर्स
हुंडई अल्काजार के इंटीरियर में ग्राहकों को 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, कार में वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें और वॉइस कंट्रोल्ड पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर भी हैं। सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन और इंजन
पावरट्रेन की बात की जाए तो हुंडई अल्काजार में ग्राहकों को 1.5-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता है, जो 160bhp की अधिकतम पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, कार में 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी मिलता है। इतना ही नहीं कार के इंजन में ग्राहकों को मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा, हुंडई अल्काजार में ग्राहकों को 3 ड्राइव मोड का ऑप्शन भी मिलता है।
Kia Syros Launch In India : Kia ने किया बड़ा…
4 days ago