Smart Car Voice Control Features |

Smart Car Voice Control Features: अपनी आवाज से कंट्रोल कर सकेंगे स्मार्ट कार, बस स्मार्टफोन में करनी होगी ये सेटिंग

Smart Car Voice Control Features: अपनी आवाज से कंट्रोल कर सकेंगे स्मार्ट कार, बस स्मार्टफोन में करनी होगी ये सेटिंग

Edited By :  
Modified Date: November 11, 2024 / 10:23 AM IST
,
Published Date: November 11, 2024 10:23 am IST

Smart Car Voice Control Features: अगर आपके पास भी स्मार्ट कार है और अभी तक आपको इसके कुछ एडवांस फीचर्स के बारे में पता नहीं है तो ये खबर आपके बड़े काम आने वाली है। नॉर्मल कार की तुलना में स्मार्ट कार थोड़ी महंगी आती है, उसके एडवांस फीचर्स उसे नॉर्मल कार से अलग बनाते हैं। आप अपने फोन की तरह ही कार को भी कमांड दे सकेंगे। ऐसे में हम आपको यहां बताएंगे कि, कैसे आप अपने स्मार्टफोन से अपनी स्मार्ट कार में कार प्ले सिस्टम के फीचर्स इनेबल कर सकते हैं और कैसे अपने फोन के जरिए उसमें कई फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं। आइए जानते हैं..

Read More: Kanguva 2nd Trailer Release: ‘कंगुवा’ का एक और धमाकेदार ट्रेलर रिलीज.. दो अलग-अलग अवतारों में दिखे सूर्या, बॉबी देओल का भी दिखा खुंखार अवतार 

फोन से कार में स्मार्ट फीचर्स कैसे इनबेल करें 

अपने स्मार्टफोन से कार में स्मार्ट फीचर इनबेल करने के लिए आपको बस एक छोटा सा प्रोसेस फॉलो करना होगा। यहां देखें स्टेप बॉय स्टेप प्रोसेस..

  1. सबसे पहले अपनी कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम को ऑन करें।
  2. सिस्टम ऑन करने के बाद सेटिंग्स के ऑप्शन में जाएं, थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको एक्सेसबिलिटी फीचर शो होगा।
  3. अब एक्सेसबिलिटी पर क्लिक करें, यहां पर आपको वॉयस कंटोल मिलेगा। इस पर क्लिक करेंगे तो आप अपने कार प्ले सिस्टम को वॉयस से कंट्रोल कर सकते हैं।
  4. इसके अलावा अगर आप चाहें तो एक्सेसबिलिटी में आपको कलर फिल्टर का ऑप्शन भी मिलता है, जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर चाहे आप स्पेसिफिक चश्मा क्यों ना लगाते हों।
  5. आप कार प्ले में सिरी और असिस्टेंट भी इनेबल कर सकते हैं। इनके जरिए आप कॉलिंग, गाने चेंज, मैप ओपन जैसे फीचर्स को चलाने के लिए उंगलियों का यूज करने से बच जआएंगे। आप लगभग चीजों को अपनी वॉयस से कमांड़ दे सकेंगे।

Read More: Latest Rojgar Samachar 2024: प्रदेश में युवाओं के लिए खुला नौकरी का पिटारा, एक लाख पदों पर इस दिन से शुरू होगी भर्ती 

Smart Car Safety Features

Airbag: प्राय: सभी कारों में आजकल 6 एयरबैग आने लगें हैं फिर भी कार कंपनियां अपने आने वाली गाड़ियो में 6 एयकबैग देने पर काम कर रही है। ये एक्सीडेंट में बचाव के लिए बेहद जरूरी है।

Anti Lock Braking System: कार में मिलने वाला ABS यानी एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स में से एक है। ABS सिस्टम कार के सभी पहियों पर लगा होता है, इसका काम होता है कि तेज ब्रेक लगाने के दौरान व्हील को कब लॉक किया जाए। ये ब्रेक प्रेशर को रिलीज कर के उसे फिर से लगाता है। ये प्रोसेस कम समय में कई बार हो सकता है। इससे कार पर ड्राइवर का कंट्रोल ज्यादा अच्छे से बना रहता है।

EBD Safety Feature: ABS के हेल्पर की तरह काम करता है. ये अलग-अलग व्हील पर ब्रेकिंग फोर्स लगाता है. इसे आप ऐसे समझ सकते हैं, जैसे किसी कोने पर ब्रेक लगाते टाइम बाहर वाले टायर्स को अंदर के टायर्स की तुलना में ज्यादा बेहतर ग्रिप मिलती है. EBD इन टायर्स पर ज्यादा बेहतर ब्रेकिंग फोर्स देगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp