Smart Car Voice Control Features: अगर आपके पास भी स्मार्ट कार है और अभी तक आपको इसके कुछ एडवांस फीचर्स के बारे में पता नहीं है तो ये खबर आपके बड़े काम आने वाली है। नॉर्मल कार की तुलना में स्मार्ट कार थोड़ी महंगी आती है, उसके एडवांस फीचर्स उसे नॉर्मल कार से अलग बनाते हैं। आप अपने फोन की तरह ही कार को भी कमांड दे सकेंगे। ऐसे में हम आपको यहां बताएंगे कि, कैसे आप अपने स्मार्टफोन से अपनी स्मार्ट कार में कार प्ले सिस्टम के फीचर्स इनेबल कर सकते हैं और कैसे अपने फोन के जरिए उसमें कई फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं। आइए जानते हैं..
अपने स्मार्टफोन से कार में स्मार्ट फीचर इनबेल करने के लिए आपको बस एक छोटा सा प्रोसेस फॉलो करना होगा। यहां देखें स्टेप बॉय स्टेप प्रोसेस..
Airbag: प्राय: सभी कारों में आजकल 6 एयरबैग आने लगें हैं फिर भी कार कंपनियां अपने आने वाली गाड़ियो में 6 एयकबैग देने पर काम कर रही है। ये एक्सीडेंट में बचाव के लिए बेहद जरूरी है।
Anti Lock Braking System: कार में मिलने वाला ABS यानी एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स में से एक है। ABS सिस्टम कार के सभी पहियों पर लगा होता है, इसका काम होता है कि तेज ब्रेक लगाने के दौरान व्हील को कब लॉक किया जाए। ये ब्रेक प्रेशर को रिलीज कर के उसे फिर से लगाता है। ये प्रोसेस कम समय में कई बार हो सकता है। इससे कार पर ड्राइवर का कंट्रोल ज्यादा अच्छे से बना रहता है।
EBD Safety Feature: ABS के हेल्पर की तरह काम करता है. ये अलग-अलग व्हील पर ब्रेकिंग फोर्स लगाता है. इसे आप ऐसे समझ सकते हैं, जैसे किसी कोने पर ब्रेक लगाते टाइम बाहर वाले टायर्स को अंदर के टायर्स की तुलना में ज्यादा बेहतर ग्रिप मिलती है. EBD इन टायर्स पर ज्यादा बेहतर ब्रेकिंग फोर्स देगा।
Follow us on your favorite platform: