New Honda Scoopy launch, know the price

Honda ने लॉन्च की अपनी नई स्कूटर Scoopy, क्यूट लुक और डिज़ाइन देखकर आप भी हो जाएंगे खुश, कीमत मात्र इतनी

New Honda Scoopy launch : दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपना नया स्कूटर Honda Scoopy लॉन्च किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और

Edited By :  
Modified Date: February 16, 2023 / 03:39 PM IST
,
Published Date: February 16, 2023 3:39 pm IST

नई दिल्ली : New Honda Scoopy launch : दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपना नया स्कूटर Honda Scoopy लॉन्च किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस स्कूटर में कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया है। इस स्कूटर का लुक और डिज़ाइन काफी आकर्षक है, जो कि महिला और पुरूष दोनों चालकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। कंपनी इस स्कूटर के माध्यम से यंग कस्टमर्स को टार्गेट करने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें : ब्लैक बिकिनी और रेड साड़ी में कहर ढा रही एक्ट्रेस, तस्वीरें देख फैंस बोले-‘किसी अप्सरा से कम नहीं’ 

भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होगी Honda Scoopy

New Honda Scoopy launch : Honda Scoopy को कंपनी ने फिलहाल इंडोनेशियाई बाजार में लॉन्च किया है। दिलचस्प बात ये है कि कंपनी ने इस नाम को इंडियन मार्केट में भी पेटेंट करा रखा है, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि, निकट भविष्य में इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें : ADAS फीचर के साथ आई Tata की ये दमदार SUV, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर, कंपनी ने शुरू की बुकिंग

कंपनी ने दिया फंकी लुक

New Honda Scoopy launch : डिज़ाइन की बात करें तो कंपनी ने इसे फंकी लुक दिया है, जैसा कि आज कल के युवाओं को काफी पसंद आता है. रेट्रो लुक के साथ एडवांस फीचर्स का मेल करते हुए इस स्कूटर को तैयार किया गया है. इसमें बड़ा ओवल हेडलाइट, LED लाइटिंग, और लंबे सीट के साथ बेहतर फुल बोर्ड दिया गया है. जो कि लंबी दूरी को भी आरामदेह बनाने में मदद करता है. कंपनी का दावा है कि, इसकी सीट पोजशनिंग काफी बेहतर है, जो कि सिटी राइड के लिए मुफीद है.

महज 95 किलोग्राम के इस स्कूटर में कंपनी ने एनालॉग इंस्ट्रमेंट डिस्प्ले दिया गया है जो कि LCD यूनिट के साथ आता है। इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। 12 इंच का अलॉय व्हील इसके स्कूटर के साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाता है। इसके अलावा इसमें 4.2 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस स्कूटर का लुक काफी क्यूट है, और बेशक युवाओं को बेहद पसंद आएगा।

यह भी पढ़ें : शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस नियम में किया गया बदलाव 

Honda Scoopy की पावर और परफॉर्मेंस

New Honda Scoopy launch : इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 110cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 9bhp की पावर और 9.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। सीवीटी गियरबॉक्स से लैस इस स्कूटर में होंडा एक्टिवा जैसे ही Smart Key भी दिया गया है। हाल ही में होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर इंडिया ने Activa Smart को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था, जिसमें स्मार्ट की जैसे एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया था।

यह भी पढ़ें : बस्तर में BJP नेताओं की हत्या की जांच के लिए DGP ने NIA को लिखा पत्र, गरमाई सियासत, फिर सामने आए पक्ष-विपक्ष

इतनी होगी कीमत

New Honda Scoopy launch : इंडोनेशियाई बाजार में Honda Scoopy की कीमत 2,16,53,00 इंडोनेशियाई रुपए तय की गई है, जो कि भारतीय करेंसी में कन्वर्ट करने पर तकरीबन 1.17 लाख रुपये के आसपास होगी। कंपनी ने पिछले साल इस स्कूटर के नाम को इंडियन मार्केट में पेटेंट करवाया था। हालांकि इस स्कूटर को यहां के बाजार में लॉन्च किए जाने के बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। कई बार कंपनियां नाम को केवल सुरक्षित रखने के लिए पेटेंट करवा लेती हैं, ताकि भविष्य में इनका इस्तेमाल किया जा सके।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers