नई दिल्ली: Hero Passion Pro is Available Only 33000 भारतीय बाजार में टू व्हीलर्स की कीमतें लगातार बढ़ रही है। वाहनों के दाम को देखते हुए अब लोग ज्यादा पिकअप के बजाए जयादा माइलेज वाली गाड़ियों की ओर फोकस कर रहे हैं। हालांकि अभी कई कंपनियों की माइलेज वाली गाड़ियां 50 हजार रुपए से शुरू होती है।
Read More: इस स्कूल में फूटा कोरोना बम, 9 छात्र सहित 15 लोग मिले संक्रमित, मचा हड़कंप
Hero Passion Pro is Available Only 33000 माइलेज वाली गाड़ियों की बात करें तो सबसे पहले नाम आता है हिरो पैशन प्रो का, जो स्टाइल, कंफर्ट के साथ माइलेज भी तगड़ा देती है। इस बाइक को अगर आप शोरूम से खरीदते हैं तो आपको 70,375 रुपए से लेकर 75,100 रुपए तक खर्च करने होंगे लेकिन यहां बताए गए ऑफर के जरिए आप इस बाइक को महज 33 हजार यानी आधी से कम कीमत पर घर ले जा सकते हैं।
Read More: IAS अफसरों का तबादला आदेश जारी, सूची में जिला कलेक्टर्स का भी नाम शामिल
आज इस हीरो पैशन प्रो पर ऑफर दिया है सेकेंड हैंड टू व्हीलर खरीदने बेचने वाली वेबसाइट BIKES24 ने जिसने इस बाइक को अपनी साइट पर लिस्ट किया है और कीमत रखी है महज 33 हजार रुपए। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस बाइक का मॉडल 2017 है और ये अब तक 61,468 किलोमीटर चल चुकी है इस हीरो पैशन प्रो की ओनरशिप फर्स्ट है और ये दिल्ली के DL 03 आरटीओ ऑफिस में रजिस्टर्ड है।
Read More: फ्री मिलेगी बिजली, मोदी सरकार ने शुरू की ये खास योजना, ऐसे ले सकते हैं लाभ
कंपनी इस बाइक को खरीदने पर कुछ शर्तों के साथ एक साल की वारंटी का प्लान दे रही है जिसके साथ सात दिन की मनी बैक गारंटी का प्लान भी दिया जा रहा है। इस मनी बैक गारंटी प्लान के मुताबिक, अगर आप इस बाइक को खरीदते हैं और सात दिन के अंदर ये आपको पसंद नहीं आती है या इसमें किसी तरह की खराबी निकलती है तो आप इसे कंपनी में वापस कर सकते हैं। बाइक वापस करने के बाद कंपनी आपके बिना कोई सवाल किए या बिना कोई कटौती किए आपको आपकी पूरी पेमेंट वापस कर देगी।
Follow us on your favorite platform: