नई दिल्ली : Hero Passion Plus 100cc : हीरो मोटोकॉर्प दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनियों में से एक है। भारत में हर महीने इस कंपनी की लाखों बाइक्स खरीदी जाती हैं। सबसे ज्यादा बिक्री हीरो की किफायती कम्यूटर मोटरसाइकिल की होती है। इसमें हीरो स्प्लेंडर, हीरो एचएफ डीलक्स और हीरो पैशन कुछ पॉपुलर नाम हैं। कुछ समय पहले ही होंडा ने स्प्लेंडर की टक्कर पर नई 100cc शाइन बाइक लॉन्च की थी। अब इस बाइक की टक्कर पर हीरो भी एक और 100सीसी बाइक लॉन्च करने जा रही है। इस बाइक को पैशन प्लस नाम दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : रोहित शेट्टी ने किया ऐलान, इस दिन रिलीज होगी ‘सिंघम अगेन’…..
Hero Passion Plus 100cc : आपको बता दें कि हीरो पैशन प्लस नाम से पहले भी एक बाइक बेची जाती थी, जिसे 2019 में बंद कर दिया गया था। फिलहाल मार्केट में हीरो पैशन और हीरो पैशन प्रो नाम की 110cc बाइक बिक रही हैं। नई हीरो पैशन प्लस लॉन्च होने के बाद ग्राहकों के पास मार्केट में एक और 100cc किफायती ऑप्शन जुड़ जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो यह बाइक डीलरशिप पर भी पहुंचने शुरू हो गई है। इसके साथ ही अब हीरो के पास 100सीसी सेगमेंट में कुल 3 मॉडल्स हो जाएंगे, जिनमें हीरो एचएफ डीलक्स और हीरो स्प्लेंडर प्लस शामिल है। हालांकि पैशन प्लस में ग्राहकों को बाकी दोनों बाइक्स के मुकाबले ज्यादा बेहतर स्टाइलिंग और फीचर्स मिल सकते हैं।
Hero Passion Plus 100cc : हीरो पैशन प्लस हीरो की प्रैक्टिकल लाइन का नया फ्लैगशिप होने की संभावना है। पैशन प्लस में स्प्लेंडर की तरह 97.2cc इंजन दिया जाएगा, जो 7.91 bhp और 8.05 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इंस्ट्रूमेंटेशन और फीचर लिस्ट स्टैंडर्ड पैशन 110 के समान होने की संभावना है। इसमें मोबाइल चार्जिंग पोर्ट के साथ एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्क्वायरिश LCD डिस्प्ले, और एनालॉग स्पीडोमीटर होगा। यह डिस्प्ले ओडोमीटर रीडिंग, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज और बहुत कुछ दिखाएगा। इसमें हीरो की i3S स्टॉप-स्टार्ट तकनीक भी दी जाएगी। फ्यूल इकॉनमी हीरो पैशन प्लस जैसी होने की संभावना है। अभी तक कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं आया है लेकिन यह 60+ किमी/लीटर का माइलेज दे सकती है।