Mahindra Thar Discount: Discount In Mahindra Thar up to Rs 3 lakh

Mahindra Thar Discount: Thar लेने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, कंपनी दे रही 3 लाख तक का डिस्काउंट, देखें क्या है ऑफर

Mahindra Thar Discount: वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी कई कारों पर बंपर छूट दे रही है जोकि फेस्टिव सीजन से ठीक पहले आई है।

Edited By :  
Modified Date: September 3, 2024 / 08:13 PM IST
,
Published Date: September 3, 2024 8:13 pm IST

नई दिल्ली : Mahindra Thar Discount: अगर आप भी महिंद्रा थार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी कई कारों पर बंपर छूट दे रही है जोकि फेस्टिव सीजन से ठीक पहले आई है। आइए आपको बताते हैं कि महिंद्रा थार के अलग-अलग वैरिएंट पर कितनी छूट मिल रही है।

यह भी पढ़ें : Nand Kumar Sai Joins BJP: ‘एक दम से वक्त बदल दिया, जज्बात बदल दिए’.. नंदकुमार साय बोले, ‘सब मामला ठीक हो गया’.. खुद सुनें

थार रॉक्स 5-डोर वैरिएंट की सफल लॉन्चिंग के बाद महिंद्रा थार 3 डोर पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। महिंद्रा थार की शुरुआती कीमत 12 लाख 99 हजार रुपए है जोकि 20 लाख 49 हजार रुपए तक जाती है। अब कंपनी की तरफ से थार पर 1 लाख 50 हजार रुपए की छूट दी जा रही है। यह डिस्काउंट सभी 2WD और 4WD पेट्रोल और डीजल वैरिएंट दोनों पर दिया जा रहा है।

महिंद्रा के इस वैरिएंट पर मिल रही तगड़ी छूट

Mahindra Thar Discount:  इसके अलावा ऑल इलेक्ट्रिक XUV400 EL प्रो वेरिएंट पर कंपनी बड़ा डिस्काउंट दे रही है। अभी इसकी मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 17.69 लाख रुपए हैं। आप इस पर 3 लाख रुपए तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं। यह गाड़ी EC और EL वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है।

महिंद्रा थार के पावरट्रेन की बात की जाए तो इसका डीजल इंजन 2184 सीसी और 1497 सीसी है जबकि पेट्रोल इंजन 1997 सीसी का है। यह ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर थार का माइलेज 15.2 किमी/लीटर है. थार 4 सीटर है और लम्बाई 3985 (मिलीमीटर), चौड़ाई 1820 (मिलीमीटर) और व्हीलबेस 2450 (मिलीमीटर) है।

यह भी पढ़ें : Nehal Vadoliya Sexy Video: थमने का नाम नहीं ले रही उल्लू ऐप वाली हसीना की हॉटनेस, लेटेस्ट वीडियो देख छूट जाएंगे पसीने 

महिंद्रा थार 3-डोर वैरिएंट 3 इंजन विकल्पों में पेश किया गया है, जिसमें 1.5 लीटर CRDe डीजल, 2.2 लीटर mHawk डीजल और 2.0 लीटर mStallion पेट्रोल शामिल है। 1,.5 लीटर डीजल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है जबकि 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉकिस विकल्पों के साथ पेश किए जाते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp