Chery New Energy New Little Ant Price

Chery New Energy Little Ant: बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज में देगी 408 किलोमीटर की रेंज, कीमत है मात्र इतनी

Chery New Energy Little Ant : चीन की चेरी न्यू एनर्जी ने अपने घरेलू बाजार में न्यू लिटिल एंट लॉन्च की है। इसकी कीमत 77,900 युआन से शुरू होती

Edited By :   Modified Date:  November 14, 2023 / 03:38 PM IST, Published Date : November 14, 2023/3:37 pm IST

नई दिल्ली : Chery New Energy Little Ant:  चीन की चेरी न्यू एनर्जी ने अपने घरेलू बाजार में न्यू लिटिल एंट लॉन्च की है। इसकी कीमत 77,900 युआन से शुरू होती है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 8.92 लाख रुपए है। टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत 82,900 युआन (करीब 9.49 लाख भारतीय रुपए ) है। बता दें कि चेरी न्यू एनर्जी, चीन की सरकारी चेरी ऑटोमोबाइल कंपनी लिमिटेड का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें : Shehnaaz gill Love Affair: इस फेमस एक्टर को गुपचुप तरीके से डेट कर रहीं शहनाज गिल..! पहाड़ों की वादियों में साथ आए नजर 

कलर ऑप्शन

Chery New Energy Little Ant: चेरी न्यू लिटिल एंट को क्लासिक लिटिल एंट के अपडेटेड वर्जन के रूप में देखा जा सकता है। हालांकि, दोनों व्हीकल को साथ-साथ बेचा जाएगा। न्यू लिटिल एंट में रिफाइंड एक्सटीरियर्स और ज्यादा आकर्षक प्रोफाइल है। यह कुल 7 कलर शेड्स में उपलब्ध होगी, जिनमें डार्क ग्रीन, लाइट ग्रीन, पर्पल, पीच, एगेव ब्लू, व्हाइट और ग्रे शामिल हैं।

फीचर्स

न्यू लिटिल एंट में रिफ्रेश्ड डैशबोर्ड, बड़ा 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ज्यादा आधुनिक नजर आने वाला स्टीयरिंग व्हील, स्लिमर एयर वेंट्स, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस चार्जिंग, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, हीटेड सीट्स और स्टीयरिंग व्हील, एलईडी लाइट्स के साथ बड़ा मेकअप मिरर और PM2.5 एयर फिल्टर जैसे फीचर्स हैं।

यह भी पढ़ें : Kunkuri MLA UD Minj: चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका! MLA समेत 6 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज… 

Chery New Energy Little Ant: इनके अलावा, वॉयस कंट्रोल, रिमोट फंक्शन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, पैडेस्ट्रियन वार्निंग सिस्टम और क्रूज कंट्रोल आदि फीचर्स भी हैं। चेरी न्यू लिटिल एंट 3242 मिमी लंबी, 1670 मिमी चौड़ी और 1550 मिमी ऊंची है. इसका व्हीलबेस 2150 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 120 मिमी है. इसकी टर्निंग रेडियस 4.55 मीटर है।

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi Vidisha Speech: राहुल गांधी ने अपने संबोधन में तोमर के बेटे को लेकर कही ये बड़ी बात, पीएम मोदी से पूछा सवाल 

मल्टीपल बैटरी ऑप्शन

Chery New Energy Little Ant: इसमें मल्टीपल बैटरी ऑप्शन मिलते हैं. इसका 25.05 kWh लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी पैक 251 किमी की रेंज ऑफर करता है। वहीं, 28.86 kWh टर्नरी लिथियम बैटरी और 29.23 kWh LFP बैटरी पैक 301 किमी की रेंज देता है। इनके अलावा, 40.3 kWh टर्नरी लिथियम बैटरी पैक 408 किमी रेंज देता है. ये सभी रेंज नंबर CLTC टेस्ट साइकिल पर बेस्ड हैं।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp