Electric scooter price hike, this company increased the price

बड़ा झटका! इस मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ी कीमतें, अब ग्राहकों को देना होगा इतना पैसा

Electric scooter price hike, this company increased the price

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: January 14, 2022 9:44 pm IST

नई दिल्लीः Electric scooter price hike भारत में बढ़ती तेल की कीमतों से आज हर कोई परेशान है। यही वजह है कि अब देश के लोगों का इलेक्ट्रिक बाइकों के प्रति रुझान बढ़ा है। आज हर कोई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं। लेकिन, एथर एनर्जी ने ऐसे लोगों को झटका दिया है। एथर एनर्जी ने जनवरी से अपने स्कूटरों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया। दरअसल, एथर एनर्जी ने अपने स्कूटरों डॉट चार्जर को महंगा कर दिया है।
अब से एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए ग्राहकों को 5,500 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे। इससे पहले इसके लिए केवल एक रुपए का भुगतान करना होता था।

Read more : क्या भाजपा विधायकों के इतने बुरे दिन आ गए? नहाते हुए शख्स के पास पहुंचकर बोले- वोट हमें ही देना

Electric scooter price hike एथर एनर्जी का एक स्कूटर एथर 450X है और दूसरा स्कूटर एथर 450 प्लस है।ये दोनों स्कूटर एक ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किए गए हैं। लेकिन ड्राइविंग रेंज, स्पीड और फीचर्स के मामले में भिन्न हैं। इनमें से 450X टॉप-स्पेक वेरिएंट है, जो कई हाईटेक फीचर्स से लैस है। दिल्ली में Ather 450 Plus की कीमत 118,996 रुपये है जबकि Ather 450X की कीमत 138,006 रुपये है।

Read more :  छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के भीतर 6100 से अधिक नए मरीजों की पुष्टि, 5 की मौत, जानिए क्या है जिलों का हाल

एथर 450X सिर्फ 3.3 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है जबकि Ather 450 Plus 0-40 किमी/घंटे की रफ्तार 3.9 सेकेंड में पहुंच सकता है।Ather 450X की रेंज 85 km है जबकि Ather 450 Plus की रेंज 70 km है।

 
Flowers