Eeve Soul launches e-scooter in India, range of 120 on a single charge

भारत में लॉन्च हुई Eeve Soul की इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर देगी 120 तक की रेंज, जानें कितनी है कीमत

लॉन्च हुई Eeve Soul की इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर देगी 120 तक की रेंजः Eeve Soul launches e-scooter in India, range of 120

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: December 19, 2021 7:23 pm IST

नई दिल्लीः Eeve Soul launches e-scooter in India पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह से आज हर कोई परेशान हैं। यही वजह है कि लोगों को रुझान अब इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ा है। इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियां भी भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च कर रही है। इसी बीच अब, ईवी इंडिया (EeVe India) ने हाल ही में Soul नाम से अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी का दावा है कि नए सोल ई-स्कूटर की कीमत ₹1.39 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है और यह ‘यूरोपीय तकनीक’ स्टैंडर्ड पर आधारित है।

Read more : उत्तर प्रदेश चुनाव में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इन नेताओं को बनाया गया पर्यवेक्षक

EeVe Soul की रेंज और चार्जिंग
Eeve Soul launches e-scooter in India ईवी सोल (Eeve Soul) में आईओटी इनेबल्ड, एंटी-थेफ्ट लॉक सिस्टम, जीपीएस नेविगेशन, यूएसबी पोर्ट, कीलेस एक्सपीरियंस , रिवर्स मोड, सेंट्रल ब्रेकिंग सिस्टम जियोटैगिंग और जियो-फेंसिंग सहित कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसे देश में तीन साल की वारंटी के साथ लॉन्च किया गया है। स्कूटर एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है जो एक एडवांस लिथियम फेरस फॉस्फेट (एलएफपी) स्वैपेबल / डिटैचेबल बैटरी से रस लेता है। कंपनी ने कोई स्पेसिफिक चार्जिंग समय के आंकड़े प्रदान नहीं किए हैं, लेकिन कहा है कि स्कूटर को 0-100% से चार्ज होने में लगभग 3-4 घंटे लगते हैं। इसकी टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटा है और इसे 120 किमी से ज्यादा की फुल चार्ज रेंज के साथ पेश किया जाता है।

Read more : ICC U-19 Cricket World Cup 2022 के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नाम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

लॉन्चिंग के अवसर पर बोलते हुए हर्षवर्धन डिडवानिया, सह-संस्थापक और ईवी इंडिया के निदेशक ने कहा, ‘ईवी इंडिया भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अनुभव में क्रांति लाने के लिए काम कर रहा है जो बढ़ती पर्यावरणीय चिंताओं का समाधान पेश कर सकता है। भविष्य के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और टिकाऊ होने के लिए, हम पर्यावरण के अनुकूल इलेक्ट्रिक स्कूटर ला रहे हैं जो बेस्ट टिकाऊ समाधानों से संचालित हैं। हमारा नवीनतम EeVe इलेक्ट्रिक स्कूटर कार्बन फुटप्रिंट और लगातार बढ़ती ईंधन कीमतों के बोझ को कम करने में मदद करने के लिए उच्च गति, स्टाइलिश और परेशानी मुक्त है।’

 
Flowers