Xiaomi Electric Car: भारत की सड़कों पर दौड़ेगी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी की इलेक्ट्रिक कार, देखें फीचर्स |Xiaomi Electric Car/Xiaomi SU7 EV

Xiaomi Electric Car: भारत की सड़कों पर दौड़ेगी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी की इलेक्ट्रिक कार, देखें फीचर्स

Xiaomi Electric Car: भारत की सड़कों पर दौड़ेगी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी की इलेक्ट्रिक कार, देखें फीचर्स Xiaomi SU7 EV

Edited By :   Modified Date:  March 2, 2024 / 04:28 PM IST, Published Date : March 2, 2024/4:27 pm IST

Xiaomi Electric Car/Xiaomi SU7 EV: स्मार्टफोन और होम डिवाइस बनाने वाली पॉपुलर चाइनीज टेक कंपनी शाओमी जल्द ही इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है। बता दें कि शाओमी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में कदम रखेगी। साल 2021 शाओमी ऑटोमोबाइल को चाइना में सेटअप किया गया था। बहुत ही कम समय इलेक्ट्रिक कार का डेवलपमेंट शुरू कर दिया गया और अब ये साल 2024 में लॉन्च को तैयार है।

Read more: How to update new account in EPF: ईपीएफ खाते से कैसे जोड़ें नया बैंक अकाउंट? यहां देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस 

Xiaomi SU7 EV के संभावित फीचर

रेंज

Xiaomi SU7 EV को 800V प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। इसमें 101 किलोवॉट का बैटरी पैक होगा। रिपोर्ट्स के मुकाबिक, ये ईवी सिंगल चार्ज में 800 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। इसकी टॉप स्पीड 265 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है। वहीं, मात्र 2.78 सेकेंड में इसके 0 से 100kmph की रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है।

Read more: Google Map : Google Map पर ढूंढ रहे थे सही रास्ता, चलते-चलते घने जंगल में फंसे पर्यटक, जानें फिर कैसे निकले बाहर 

डिजाइन

Xiaomi Electric Car/Xiaomi SU7 EV: शाओमी के मुताबिक, यह कार एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स सेडान है,जिसका डिजाइन McLaren 720S से प्रेरित है। सेडान में स्लीक हेडलाइट और एलईडी डीआरएल दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ एक एलईडी स्ट्रिप से जुड़े स्लीक रैपअराउंड टेललाइट्स हैं, जो इसे हाई-टेक लुक प्रदान कर रहे हैं। कार के ऊंचे वैरिएंट्स में एक्टिव रियर विंग और लाइडार सेंसर शामिल होंगे। इसके अलावा इसमें 19 और 20 इंच के पहियों का ऑप्शन भी होगा। कार को अंदर से एक सिंपल लुक और डिजाइन दिया जाएगा। केबिन में सभी तरह के कंसोल टच सेंसर में दिए जा सकते हैं। वहीं, एक बड़ा इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी दिया जा सकता है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp