सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 650km.. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लॉन्च की धुएं की जगह पानी छोड़ने वाली कार

सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 650km.. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लॉन्च की धुएं की जगह पानी छोड़ने वाली कार

सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 650km.. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लॉन्च की धुएं की जगह पानी छोड़ने वाली कार

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : March 17, 2022/9:24 am IST

Toyota Mirai car Hindi : नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को देश की पहली ग्रीन हाइड्रोजन बेस्ड एडवांस फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर दी।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

इस कार की खास बात ये है कि इसके साइलेंसर से धुंए की जगह पानी निकलता है।  टोयोटा की Toyota Mirai नितिन गडकरी ने लॉन्च की। ये देश की पहली ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल है। इस इलेक्ट्रिक कार में हाइड्रोजन से चार्ज होने वाला बैटरी पैक है।

पढ़ें- दहन की राख में होती है अद्भुत शक्तियां! इन उपायों से दूर होते हैं दुख, निर्धन भी हो जाते हैं धनवान

पीटीआई की खबर के मुताबिक, इसकी लॉन्चिंग के मौके पर नितिन गडकरी ने कहा कि शून्य उत्सर्जन (गाड़ियों से होने वाला प्रदूषण) के लिए ये सबसे अच्छा समाधान है। ये पूरी तरह से पर्यावरण अनुकूल है।

पढ़ें- जेल तोड़ने की असफल कोशिश, फायरिंग में 7 कैदी मारे गए, 12 घायल.. सुरक्षा गार्ड को बंधक बना 50 कैदियों ने की भागने की कोशिश 

इस तरह की गाड़ियों के साइलेंसर से पानी के अलावा और कोई उत्सर्जन नहीं होता है। गडकरी ने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन को बहुतायत में मिलने वाले बायोमास और रीन्यूएबल एनर्जी से जेनरेट किया जा सकता है। गडकरी पहले ही इस कार को खुद इस्तेमाल करने की बात भी कह चुके हैं।

पढ़ें- कोरोना का एक और नया वेरिएंट.. इस देश में सामने आए दो केस.. इसके लक्षण और गंभीरता के बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया 

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर का दावा है कि टोयोटा मिराई सिंगल चार्ज में 650 किमी तक जा सकती है। वहीं इसमें फिर से ईंधन भरने में सिर्फ 5 मिनट का वक्त लगता है। जापानी भाषा के ‘मिराई’ शब्द का मतलब ‘भविष्य’ होता है। Toyota Mirai भी फ्यूचर की कार है।