Tata Motors cuts prices of its electric vehicles by up to Rs 3 lakh

EV Prices Reduced: इलेक्ट्रॉनिक कार खरीदने का शानदार मौक़ा, इस कंपनी ने 3 लाख रुपये तक घटाये दाम, अब नेक्सॉन मिल रहा…

टाटा मोटर्स पहले ही परंपरागत पेट्रोल-डीजल ईंधन वाले वाहनों के दाम 65,000 रुपये से 1.8 लाख रुपये तक घटाने की घोषणा कर चुकी है।

Edited By :   Modified Date:  September 10, 2024 / 07:48 PM IST, Published Date : September 10, 2024/6:50 pm IST

Tata Motors cuts prices of its electric vehicles by up to Rs 3 lakh : नयी दिल्ली: घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की श्रृंखला के दाम तीन लाख रुपये तक घटा दिए हैं। टाटा समूह की कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि उसने नेक्सॉन ईवी का दाम तीन लाख रुपये, पंच ईवी का 1.2 लाख रुपये और टियागो ईवी की कीमत 40,000 रुपये तक घटा दी है।

Automobiles News and Updates in Hindi 

Read More: Sitaram Yechury Health: बेहद नाजुक हालत में CPI नेता सीताराम येचुरी.. दिल्ली AIIMS के ICU में जारी है उपचार..

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विवेक श्रीवत्स ने कहा, ‘‘विशेष सीमित अवधि के लिए घोषित इन कीमतों के जरिये हम इलेक्ट्रिक वाहन के लिए लागत की बाधा तोड़ना चाहते हैं। हमारा प्रयास ईवी का दाम पेट्रोल या डीजल वाहनों के बराबर लाने का है।’’

Read Also: Internet Ban In Manipur : बढ़ती हिंसा के बीच सरकार का बड़ा फैसला, 5 दिन के लिए इंटरनेट बैन, कई जिलों में लगाया गया कर्फ्यू

Tata Motors cuts prices of its electric vehicles by up to Rs 3 lakh: टाटा मोटर्स पहले ही परंपरागत पेट्रोल-डीजल ईंधन वाले वाहनों के दाम 65,000 रुपये से 1.8 लाख रुपये तक घटाने की घोषणा कर चुकी है। इनमें टियागो, नेक्सॉन, हैरियर और सफारी जैसे मॉडल शामिल हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp