Tata Car Discount: यदि आप इस महीने यानि मार्च 2023 में कोई नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो और ऑफर्स भी तलाश रहे हैं तो आपको टाटा मोटर्स की तरफ एक बार जरूर रुख करना चाहिए, टाटा मोटर्स इस महीने अपने कुछ मॉडलों पर 65,000 रुपये तक की छूट दे रही है।
टाटा मोटर्स ने अपनी हैरियर, सफारी, अल्ट्रॉज, टियागो और टिगोर कारों के उन मॉडलों पर डिस्काउंट ऑफर देने की घोषणा की है, जो मॉडल 2022 के बचे हुए स्टॉक में शामिल हैं। यानि जो टाटा की इन कारों के जो मॉडल 2022 के स्टॉक में बच गए हैं उन्हें कंपनी 2023 वित्तीय वर्ष शुरू होने से पहले बेचना चाहती है।
Tata Altroz car discount: टाटा की ये प्रीमियम हैचबैक हमेशा डिमांड में रहती है , इस महीने कंपनी इसके सभी पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर 25,000 रुपये तक की कुल छूट दे रही है। कार के ऑटोमैटिक वेरिएंट पर कंपनी 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। ध्यान रहे,टाटा अल्ट्रोज़ के एमवाई 2022 स्टॉक के पेट्रोल वेरिएंट पर 20,000 रुपये और डीजल वेरिएंट पर 35,000 रुपये की कुल छूट का लाभ लिया जा सकता है, इसके अलावा एमवाई 2022 डीसीए पेट्रोल ऑटोमैटिक अल्ट्रॉज पर कुल 30,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
Tata Tigor car discount: यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि टाटा टिगोर के एमवाई 2023 पेट्रोल वेरिएंट पर कंपनी इस महीने 25,000 रुपये और टिगोर सीएनजी पर 30,000 रुपये की छूट दे रही है। इस बीच, टिगोर सीएनजी के पिछले साल के बिना बिके स्टॉक पर 40,000 रुपये तक की छूट का लाभ भी उठाया जा सकता है, ये छूट पेट्रोल वेरिएंट पर भी मिल रही है।
Tata Safari car discount: जो ऑफर इस समय ओपन है उसके मुताबिक टाटा की रेंज-टॉपिंग एसयूवी के 2023 मॉडल के सभी वेरिएंट पर कुल 35,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इनमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है। कंपनी टाटा मोटर्स सफारी के 2022 मॉडल पर 65,000 रुपये (सभी वेरिएंट्स पर) तक की कुल छूट दे रही है।
Tata Harrier car discount: सफारी की तरह हैरियर एमवाई (मॉडल ईयर) 2023 हैरियर पर भी मार्च में 35,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है। वहीं एमवाई 2022 हैरियर के बिना बिके स्टॉक पर वेरिएंट के आधार पर कुल 65,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
Tata Tiago car discount: ऑफर के मुताबिक टाटा टियागो हैचबैक के सीएनजी वेरिएंट पर कुल 30,000 रुपये और पेट्रोल वेरिएंट पर 25,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यदि आप एमवाई 2022 स्टॉक में रुचि रखते हैं तो सीएनजी और पेट्रोल दोनों वेरिएंट पर 40,000 रुपये तक की कुल छूट का फायदा मिल सकता है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Kia Syros Launch In India : Kia ने किया बड़ा…
2 days ago